ब्राजील में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 1641 लोगों की मौत

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11.52 करोड़ से ज्यादा हो गया। 9 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 25 लाख 59 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।

ब्राजील की हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा मंगलवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार के बीच यहां कुल 1641 संक्रमितों की मौत हो गई। यह जुलाई 2020 के बाद एक दिन में संक्रमण से मारे गए लोगों की सबसे ज्यादा तादाद है।

19 जुलाई को यहां एक ही दिन में 1595 लोगों की मौत हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, बढ़ते संक्रमण और मौतों के चलते देश का हॉस्पिटल सिस्टम चरमरा गया है और सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन हालात को संभालने की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि मई तक देश में इतनी वैक्सीन मौजूद होंगी कि हर वयस्क को वैक्सीनेट किया जा सकेगा। बाइडेन का यह बयान इस लिहाज से खास हो जाता है कि कुछ दिन पहले हेल्थ मिनिस्ट्री ने इसके लिए अगस्त तक का वक्त तय किया था।

सीडीसी ने भी माना था कि अगस्त के पहले तक सभी वयस्कों को वैक्सीनेट कर पाना मुश्किल होगा। बहरहाल जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब माना जा रहा है कि वैक्सीन सप्लाई तेजी से हो सकेगी और जून तक पर्याप्त मात्रा में यह उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ें- हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों को पड़ सकती है कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जरूरत