कोरोना महामारी में रखेंगे इन चीजों का ध्यान तो घर में शांति बनी रहेगी

कोरोना की वजह से लोग बेहद परेशान हैं इस महामारी ने लोगों के जीवन को बदल कर रख दिया है। इस दौरान कई लोग बिमार पड़े हैं और कई लोगों को मानसिक और व्यापारिक तौर पर कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आपके घर में भी नेगेटिविटी ऊर्जा का वास है तो इस दौरान आप इन चीजों का ध्यान रखें घर में शांति बनी रहेगी।

हमारे घर में या आस पास पॉजिटिव ऊर्जा होती है तो खुद इंसान बेहतर महसूस करता है। वहीं नकारात्मक ऊर्जा हमें परेशान करती है और मन को अशांत करती हैं। ऐसे में अगर आपके आस-पास या घर में नाकारात्मक ऊर्जा है तो अपने घर के वास्तु पर एक नजर जरुर ड़ालें ताकि आपके घर में खुशहाली और शांति बनी रही।

घर में इन चीजों का इस्तेमाल करें

  1. अगर आपके घर में बहुत सारी नेगेटिविटी आ गई है तो ऐसे में घर में एक बार पहाड़ी नमक या समुद्री नमक से घर में पोंछा लगाएं, ऐसा करने से घर के वातावरण में पॉजिटिव ऊर्जा आती है और घर में माहौल अच्छा होता है।

2.आप जिस भी घर में रह रहे हैं वहां पर आगंन या बालकनी तो ऐसे में वहां पर चंपा का पेड़ लगाएं, ये पेड़ आपके घर को सकारात्मक ऊर्जा देता है. साथ ही घर की नेगेटिविटी ऊर्जा को कम करता है।

यह भी पढ़ें-उत्तर दिशा में करें वास्तु के नियमों का पालन, होगी धन वर्षा

3.अपने बिस्तर के नीचे जुते या चप्पल ना रखें, ऐसा करना सही नहीं माना जाता है. घर के वो सामान जिनका आप कई सालों से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन्हें घर के बाहर कर दें और किसी जरुरतमंद को दें।

4.घर का मुख्य द्वार प्राण ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है, मुख्य द्वार घर का सबसे बड़ा द्वार होना चाहिए और यह घर के अंदर की तरफ और बिना आवाज के पूरा खुलना चाहिए। दरवाजे पर शुभ चिन्हों जैसे स्वास्तिक,कलश आदि से सजा कर रखें।