राजधानी में कोरोना विस्फोट जारी, 148 नए संक्रमित केस सामने आए

राजधानी में अब तक 2.64 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके है

जयपुर। राजधानी में लगातार कोरोना विस्फोट जारी है। पिछले तीन दिनों से 300 से ज्यादा केस सामने आ रहे है। गुरूवार को सबसे ज्यादा रिकार्ड 372 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। वहीं, शुक्रवार सुबह जारी मेडिकल रिपोर्ट में 148 नए कोरोना संक्रमित केस मिले। वहीं, दो जनों की मौत हो गई। जयपुर में 1 मार्च से लेकर अब तक 281 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। यहां 2 लाख 64 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके है।

वहीं, राजधानी की नई परेशानी की बात करें तो यहां शुक्रवार को जेएलएन मार्ग पर शिक्षा संकुल में कोरोना विस्फोट हुआ। यहां 10 अधिकारी कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए। परकोटे से बाहर शहर के करीब 10 इलाकों में कोरोना विस्फोट हो रहा है। ये नए कोरोना संक्रमण के एपी सेंटर बनकर उभरे है। इनमें सबसे ज्यादा झोटवाड़ा, वैशाली नगर, मालवीय नगर, सोढाला, जवाहर नगर, बजाज नगर, जगतपुरा, सांगानेर, मानसरोवर, ब्रह्मपुरी, दुर्गापुरा व अन्य इलाके है। यहां रोजाना औसत 40 से 50 नए केस सामने आ रहे है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रोकथाम करने में नाकाम रहा है।

7330 मरीजों को रिकवर होने पर किया डिस्चार्ज

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट मानें तो जयपुर शहर में अब तक कुल 11969 पॉजिटिव केस मिल चुके है। इनमें 7330 संक्रमित लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। ऐसे में यहां अब 4358 एक्टिव केस है। जहां उपचार चल रहा है। यहां लगभग 750 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित हो चुके है।

जयपुर में इन इलाकों में आए 148 नए पॉजिटिव केस

शास्त्री नगर, बापू नगर, महेश नगर, गांधी नगर, सोढाला, टोंक रोड, मुरलीपुरा, अजमेर रोड, जवाहर नगर, झोटवाड़ा, माणकचौक, वैशाली नगर,चांदपोल,जामडोली, सिविल लाइंस, बनीपार्क, ब्रह्मपुरी, जौहरी बाजार, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, रामगंज, आमेर, शाहपुरा, सिरसी, शिक्षा संकुल, गोपालपुरा, टोंक फाटक, लालकोठी, इदगाह, एसएमएस, जयसिंहपुरा खोर, सीस्कीम, आदर्श नगर, विराट नगर, चारदरवाजा में 148 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए।