प्रदेश में कोरोना का विस्फोट : 14,622 नए पॉजिटिव केस मिले, 62 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन कोहराम मचा रहा है। हर रोज संक्रमण के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 14,622 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं आज 62 लोगों की मौत हो गई।

आलम ये है कि एक सप्ताह पहले तक मध्यप्रदेश की तुलना में यहां कम केस मिल रहे थे, लेकिन आज राजस्थान ने मध्य प्रदेश को भी पीछे छोड़ दिया है। मध्य प्रदेश में आज 13,107 नए केस मिले हैं।

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केसों और मरीजों को देखते हुए सरकार ने अब निजी अस्पतालों को 50 फीसदी तक बेड्स कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखने के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत जिन अस्पतालों में 60-100 बेड्स की क्षमता हैं।

उनमें 40 फीसदी और जिनमें 100 से ज्यादा बेड्स की कैपेसिटी है, उनमें 50 फीसदी बेड्स कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखे जाएंगे। वहीं चिकित्सा मंत्री ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने और ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें-देश में कोरोना का विस्फोट : पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.15 लाख नए केस सामने आए