राजस्थान: प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना ग्राफ

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

जयपुर। राजस्थान में रविवार को 127 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा जोधपुर में 48 पॉजिटिव मिले। वहीं नागौर में 27, भरतपुर में 17, जयपुर में 16, सवाई माधोपुर और अजमेर में 55, बीकानेर, झालावाड़ और कोटा में 2-2 संक्रमित मिले। इसके अलावा झुंझुनू, जैसलमेर औ रहनुमानगढ़ में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला।

राज्य में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1478 पर पहुंच गया है। वहीं, रविवार को संक्रमण से जयुपर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई।

11 अप्रैल को पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इससे पहले शनिवार को पांच लोगों की जयपुर में मौत हुई थी। राज्य में अब तक संक्रमण से 23 लोगों की जान जा चुकी है।

राजस्थान में रविवार को 127 नए पॉजिटिव केस सामने आए

राज्य में अब तक 23 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 23 लोगों की मौत हुई है। इनमें दो कोटा, दो भीलवाड़ा, 14 जयपुर (जिसमें एक यूपी की 13 साल की बच्ची), दो जोधपुर, एक अलवर, एक बीकानेर और एक टोंक में हो चुकी है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी।

वह डायलिसिस पर थे। दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। उसकी भी तबीयत ठीक नहीं थी।

तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई। छठी मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी। वहीं प्रदेश में सातवीं मौत जोधपुर में 77 साल के बुजुर्ग की हुई।

राजस्थान में सबसे ज्यादा जोधपुर में 48 पॉजिटिव मिले

आठवीं मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाली 65 साल की महिला की हुई। वहीं नौंवी मौत जयपुर के रामगंज इलाके में 62 साल के बुजुर्ग की हुई। इसके बाद 10वीं मौत 13 साल की बच्ची की हुई। उसे निमोनिया की शिकायत थी।

इसके बाद 11वीं मौत टोंक में 60 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं 12वीं मौत जयपुर रामगंज की रहने वाली एक 65 साल की बुजुर्ग की हुई। जिसके बाद 13वीं मौत कोटा में रहने वाली 70 साल की महिला की हुई।

वहीं 14वीं मौत भट्टा बस्ती में 65 साल का बुजुर्ग की हुई। जो शहीद इंद्रा ज्योति नगर का रहने वाला था। 11 अप्रैल को आईसीयू में एडमिट था। जो एक दिन पहले पॉजिटिव आया था। जिसकी बुधवार देर रात मौत हो गई। इसके दो बेटे भी आइसोलेशन में भर्ती है।

जिसके 16 अप्रैल को सुपुर्दे खाक किया गया। पंद्रहवी मौत जोधपुर में 53 साल के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की हुई। प्रदेश में 16वीं मौत एक 22 साल के लडक़े की हुई। जो जयपुर के गुल्जार मस्जिद घाटगेट का रहने वाला था। जिसके बाद 17वीं मौत भी जयपुर में हुई।

यह भी पढ़ें-राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा, मॉडिफाइड लोकडाउन सफल बनाएं

वहीं 18वीं मौत 76 साल के बुजुर्ग की एसएमएस अस्पताल में हुई। साथ ही 19वीं मौत जयपुर में 47 साल के युवक की हुई। 20वीं वहीं जयपुर के तेलीपाड़ा निवासी एक 48 साल की महिला की मौत हो गई थी। जिनकी रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव मिली।

राजस्थान में संक्रमितों का आंकड़ा 1478 पर पहुंच गया

21वीं मौत शास्त्री नगर में एक 53 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं 22वीं मौत राजपार्क गली नंबर 1 निवासी 62 साल के एक व्यक्ति की हो गई। जो सीके बिड़ला में भर्ती थे। वहीं 23वीं मौत एक 65 साल के व्यक्ति की हुई। जो गलता गेट के रहने वाले थे। उन्हे 11 अप्रैल को पॉजिटिव आने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।