राजस्थान में कोरोना : आज 143 नए केस सामने आए

4 की मौत, आज बीकानेर में सबसे ज्यादा 46 नए पॉजिटव केस मिले

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 143 नए केस सामने आए। इनमें बीकानेर में 46, अलवर में 45, जपपुर में 30, झुंझुनू में 12, नागौर में 5, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, करौली, बूंदी और दूसरे राज्यों आए 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले। इसके साथ कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 26580 पहुंच गया। वहीं, 4 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर और राज्य के बाहर से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।

इससे पहले बुधवार को 866 नए केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 171, अलवर में 164, पाली में 138, जयपुर में 95, नागौर में 53, अजमेर में 41, कोटा में 33, बाड़मेर में 24, सिरोही में 22, राजसमंद में 19, झुंझुनू में 12, जालौर और चूरू में 11-11, भीलवाड़ा और भरतपुर में 9-9, सीकर में 7, गंगानगर में 6, उदयपुर, सवाई माधोपुर, धौलपुर और बीकानेर में 5-5, टोंक में 4, करौली, हनुमानगढ़ और दौसा में 3-3, जैसलमेर और डूंगरपुर में 2-2, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, बांसवाड़ा और बारां में 1-1 लोग संक्रमित मिले। वहीं, 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में 2, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर और झुंझुनू में 1-1 की मौत हो गई।

6459 एक्टिव केस

राज्य में अब तक कुल 11 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 26580 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 19587 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 19037 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 6459 एक्टिव केस ही बचे हैं।

अब तक 534 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 530 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 179 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 65, भरतपुर में 43, कोटा में 27, अजमेर में 26, बीकानेर में 18, नागौर में 18, धौलपुर में 13, पाली में 15, सवाई माधोपुर में 9, उदयपुर, अलवर और सिरोही में 8-8, सीकर में 7, चित्तौडग़ढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, करौली और बाड़मेर में 5-5, झुंझुनू और बारां में 4-4, राजसमंद, जालौर, गंगानगर और दौसा में 3-3, टोंक, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 34 व्यक्ति की भी मौत हुई है।