अमेरिका में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज, अरकंसास में टीका नहीं लगवाने से स्थिति बिगड़ी

अमेरिका में कोरोना महामारी एक बार तेजी से लोगों को संक्रमित कर रही है। देश में कई जगह अस्पतालों में इमरजेंसी हालात हैं। टेक्सास राज्य की राजधानी ऑस्टिन में स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। यहां आईसीयू में सिर्फ छह बेड खाली हैं।

जबकि इस शहर की आबादी 24 लाख है। राज्य के स्वास्थ्य डेटा के मुताबिक अस्पतालों में 313 वेंटिलेटर हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य चिकित्सा निदेशक डेसमर वाक्स के दफ्तर से शहर के नागरिकों को ‘तबाही की चेतावनी देने वाले ईमेल और फोन कॉल किए गए हैं।

वाक्स कहते हैं, हमने लोगों को महामारी के कारण उपजे हालात की सूचना भेजी है। हमारे अस्पताल गंभीर रूप से तनावग्रस्त हैं। हम उनका बोझ कम करने के लिए लोगों के साथ मिलकर उसे कम कर सकते हैं।

डेल्टा संस्करण के कारण शहर में पिछले एक माह में नए मरीजों की अस्पताल में भर्ती होने की दर औसत 600 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। जबकि आईसीयू में मरीज 570 प्रतिशत बढ़े।

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान-तालिबान संघर्ष : तालिबान ने एक जेल पर हमलाकर बंद 700 लड़ाकों को छुड़ाया, लोगों की जिंदगी हुई बदतर