राजस्थान: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 8 हजार के पार

राजस्थान: प्रदेश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, rajasthan corona graph
राजस्थान: प्रदेश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, rajasthan corona graph

राजस्थान प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को 298 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में 3, झूंझुनू में 1 व्यक्ति ने दम तोड़ा। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 184 पहुंच गया।

जयपुर । राजस्थान में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को 298 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 67, भरतपुर में 45, झालावाड़ में 42, जयपुर में 23, नागौर में 19 कोटा में 17, सीकर और अजमेर में 13-13, झुंझुनू में 12, उदयपुर में 9, डूंगरपुर और चूरू में 6-6, सिरोही,हनुमानगढ़ और धौलपुर में 5-5, जैसलमेर में 4, अलवर, बीकानेर में 2-2, पाली, चित्तौडग़ढ़ और भीलवाड़ा में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8365 पहुंच गया। वहीं, चार की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 3, झूंझुनू में 1 व्यक्ति ने दम तोड़ा। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 184 पहुंच गया।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 184 लोगों की मौत

अब तक 184 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 184 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 92 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 6, भरतपुर में 5, चि ाौडग़ढ़ और सीकर में 4-4, करौली और बीकानेर में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, झुंझुनू दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान: प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचा कोरोना

देश में कुल 1 लाख 65 हजार 799 संक्रमित और 4706 की मौत
जलतेदीप यूरों, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7,466 नए मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल सं या 1,65,799 हो गई है, जिनमें से 89,987 सक्रिय मामले हैं, 71,106 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4,706 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 116 मरीजों की जान गई। राज्य में 2682 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमितों की सं या 62 हजार के पार हो गई है।