जयपुर में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमितों का ग्राफ

6 जुलाई से अब तक कुल 48 लोगों की मौत हो चुकी, जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 212 पहुंच गया

जयपुर। राजधानी में गुरुवार को 53 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6093 पहुंच गया। वहीं, कुल 4202 लोग कोरोना से रिकवर भी हो चुके हैं। जिसके बाद शहर में कुल 1679 एक्टिव केस ही बचे हैं। आकड़ों को देखें तो जयपुर में पिछले एक महीने में कुल 2520 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, इससे पहले 6 जुलाई को कुल 3573 पॉजिटिव केस थे। वहीं, 6 जुलाई से अब तक कुल 48 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 212 पहुंच गया है।

जयपुर में ऐसे बढ़ा आंकड़ा

जयपुर में कोरोना संक्रमण का पहला केस तीन मार्च को जयपुर में इटली के नागरिक में सामने आया था। इसके बाद उसकी पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई थी। जो करीब दो महीने बाद 4 मई को 1 हजार के पर पहुंचा। जिसके करीब 28 दिन बाद 1 जून को 2 हजार पहुंचा। जिसके 22 दिन बाद 23 जून को 3 हजार के आंकड़े पर पहुंचा। करीब 21 दिन बाद 14 जुलाई को कुल संक्रमितों की संख्या 4 हजार के पार पहुंची। 14 दिन बाद 28 जुलाई को कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पार पहुंचा। जो अब 8 दिन में ही 6 हजार के पार पहुंच गई है।

115 लोगों को प्लाज्मा थैरेपी दी जा चुकी

राजस्थान में कोरोना के गंभीर रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी प्रारंभ कर दी गई है। अब तक करीब 115 लोगों को यह थैरेपी दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे प्लाज्मा डोनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने में अपनी भूमिका निभाएं।

खाना नहीं मिलने की शिकायत, प्रशासन बोला-झूठ है

आरयूएचएस में भर्ती मरीजों और परिजनों ने अस्पताल में समय पर खाना नहीं मिलने और खराब खाना दिए जाने की शिकायत की है। कुछ परिजनों ने वीडियो वायरल किया, जिसमें वे शिकायत कर रहे हैं कि खाना काफी खराब है और वे इससे और बीमार हो सकते हैं। हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने कहा कि कुछ मरीज और परिजन यहां से जाने का के लिए अनावश्यक दबाव बना रहे हैं। खाने में कोई कमी नहीं है। वे झूठे आरोप लगा रहे हैं।

गहलोत बोले- कोरोना से लड़ाई अभी लंबी चलेगी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोविड-19 की चुनौती से निपटने में सरकारी और गैर-सरकारी कार्मिकों का तन-मन-धन से सहयोग सरकार को मिला। उसी का परिणाम है कि राजस्थान कोरोना की जंग में देश में सबसे आगे खड़ा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई अभी लंबी चलेगी। आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाना जरूरी है।