प्रदेश में आए रिकॉर्ड तोड़ कोरोना मरीज, 10,262 नए केस और 42 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना केसों की संख्या ने रविवार को तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहली बार संक्रमितों की संख्या 5 डिजिट यानी 5 अंकों में आई है। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 10,262 केस आए है, जबकि 42 लोगों ने दम तोड़ दिया।

जयपुर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर में एक-एक हजार से ज्यादा केस मिले हैं, जबकि भीलवाड़ा और अलवर में 500 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। राज्य में रविवार को संक्रमण की दर 16.20 प्रतिशत दर्ज हुई है।

राज्य में दो विधायक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें चूरू के सादुलपुर से विधायक और डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पूनिया और जयपुर के किशनपोल से विधायक अमीन कागजी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

कोरोना का स्प्रेड कितनी तेजी से हो रहा है, यह इस माह के आंकड़ों से पता चलता है। राजस्थान में एक अप्रैल से अब तक संक्रमितों की संख्या 10 गुना तक बढ़ गई है। एक अप्रैल को पूरे राज्य में 1350 मरीज आए थे, जो रविवार को तक बढ़कर 10 हजार को पार कर गए।

राज्य में जिलेवार कोरोना केसों की बात करें तो सबसे ज्यादा केस जयपुर में 1963 मरीज मिले हैं। जबकि जोधपुर में 1695, कोटा में 1116 और उदयपुर में 1001 केस आए है। कोटा में एक दिन में 13 जनों की जान चली गई।

यह भी पढ़ें- देश में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में 2.74 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले