राजस्थान में लगातार बढ़ रहा कोरोना, यह है नए पॉज़िटिव केस का आंकड़ा

कोरोना, rajasthan corona possitive
कोरोना, rajasthan corona possitive

जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान में गुरुवार को 210 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 49, जोधपुर में 29, चूरू में 25, सीकर और जयपुर में 12-12, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़ और बारां में 8-8, कोटा में 7, नागौर में 6, अजमेर में 6, जालौर में 6, झुंझुनू में 6, पाली और भीलवाड़ा में 5-5, राजसमंद और बाड़मेर में 3-3, सिरोही और बूंदी में 2-2, करौली, बीकानेर और सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिले।

राजस्थान में गुरुवार को 210 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए।

वहीं, राजस्थान के बाहर से आए 5 लोग भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव की संख्या 9862 पहुंच गई। साथ ही 4 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर और राज्य के बाहर से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 213 पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को 279 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए।

2692 एक्टिव केस
कुल 9862 में से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 7104 है। इनमें से 6490 को डिस्चार्ज भी किया जा चुका। वहीं, राज्य में अब केवल 2545 एक्टिव केस ही बचे हैं।

देश में कुल 2 लाख 16 हजार 919 संक्रमित और 6075 की मौत
जलतेदीप यूरो, दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में 2 लाख 16 हजार 919 केस हैं, जिनमें से 1 लाख 6 हजार 737 का इलाज चल रहा है। 1 लाख 4 हजार 107 ठीक हो चुके हैं। अब तक 6075 मरीजों ने जान गंवाई। पिछले चौबीस घंटों में देश में कोरोना के 3,804 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना से जिंदगी की जंग जीत चुके लोगों की सं या बढक़र 1,04,107 हो गई है।

यह भी पढ़ें-कोरोना: समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देश, क्वारेंटाइन में संख्या घटने के बावजूद प्रशासन सजग रहे

भारत में कोरोना से मरीजों की रिकवरी रेट भी बढ़ गई है। गुरुवार को भारत की रिकवरी रेट 47.99 प्रतिशत रही। भारत में फिलहाल कोरोना के 1,06,637 ए िटव केस हैं, जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आईसीएमआर ने संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए परीक्षण क्षमता एक बार फिर बढ़ा दी है। अब देश में सरकारी लैब्स की संख्या बढ़ाकर 498 कर दी गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट करने वाली प्राइवेट लैब्स को बढ़ाकर 212 कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,39,485 सैंपल का परीक्षण किया गया है।