कोरोना: देशभर में कुल 1 लाख 6750 मामले, यह है प्रदेश का आंकड़ा

कोरोना, rajasthan corona possitive
कोरोना, rajasthan corona possitive

कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस के राजस्थान में बुधवार को 170 नए पॉजिटिव केस सामने आए।

जयपुर । कोरोना वायरस के राजस्थान में संक्रमण मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान में बुधवार को 170 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में 25, नागौर में 17, डूंगरपुर में 22, जालौर में 11, जोधपुर में 18, सीकर में 12, झुंझुनू में 9, राजसमंद और पाली में 8-8, अजमेर और चित्तोडग़ढ़ में 7-7, कोटा में 6, सिरोही में 5, चूरू, बांसवाड़ा और उदयपुर में 3-3, टोंक में 2, श्रीगंगानगर, झालावाड़ और बारां में1-1 संक्रमित मिला।

कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

वहीं, उत्तर प्रदेश का एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6015 पर पहुंच गया। साथ ही चार लोगों की मौत हो गई। इनमें जयपुर से 3 और बाहरी राज्य से 1 व्यक्ति शामिल है। इससे पहले मंगलवार को 338 नए पॉजिटिव केस सामने आए।

कोरोना वायरस के राजस्थान में बुधवार को 170 नए पॉजिटिव केस सामने आए।

राज्य में अब तक 147 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 147 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 77 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 13, अजमेर में 5, भरतपुर, पाली और नागौर में 4-4, सीकर और बीकानेर में 3-3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तोडग़ढ़ में 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा,चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई।

यह भी पढ़ें-कोरोना :प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा 338 नए मामले आए सामने

देशभर में कुल 1 लाख 6750 मामले, अब तक 3,330 की हुई मौत
जलतेदीप ब्यूरो , नई दिल्ली।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के 1 लाख 6 हजार 750 मरीज हैं। इसमें से 61 हजार 149 का इलाज चल रहा है, जबकि 42 हजार 297 स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक 3 हजार 303 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें-कोरोना: कन्टेनमेंट जोन छोड़कर डेंटल क्लीनिक खुलेंगी

देश में कोरोनावायरस से 40 फीसदी लोग रिकवर यानी ठीक हो चुके है। अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 61,149 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया की यह देश की लिए अच्छी खबर है किकोरोना से अब तक 42,298 मरीज ठीक हो गए है। लव अग्रवाल ने बताया कि जब पहला लॉकडाउन शुरू हुआ, तब रिकवरी रेट लगभग 7.1 प्रतिश थी।

कोरोना वायरस से 40 फीसदी लोग रिकवर हो चुके है।

दूसरे लॉकडाउन में रिकवरीरेट 11.42 प्रतिशत थी। फिर यह 26.59 प्रतिशत हो गई। अब देश में रिकवरी रेट 39.62 त्न हो गयी है।अग्रवाल ने बताया कि यदि विश्व की जनसं या को ध्यान में रखा जाए तो कोरोनावायरस के कारण प्रति लाख जनसं या पर 62 लोग प्रभावित हुए हैं। भारत में, इस देश की प्रति लाख जनसं या पर 7.9 लोग कोरोनावायरस से प्रभावित हुए है।