वार्ड 39 में लगा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

असहायों को घर जाकर लगाए कोरोना के टीके

झुंझुनूं। वार्ड नंबर 39 स्थित जोशी गट्टा पर दुर्गा पूजा पंडाल में कोरोना का वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया जिसका उद्घाटन भाजपा जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने किया जिसमें मोहल्ले वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

कैंप में को वैक्सीन व कोवीशिल्ड दोनों प्रकार के 50 टीके लगाए गए। किसी ने पहला टीका लगवाया तो किसी ने दूसरा डोज लिया। चिकित्सा स्टाफ एएनएम अरुणा चौधरी , संगीता वर्मा व सुजाता शर्मा द्वारा असहायो व विकलांगों को घर जाकर कोरोना के टीके लगाए गए।

इस मौके पर पूर्व पार्षद राकेश शहल, धर्मेंद्र जोशी, सियाराम खाजपुरिया, रामचंद्र जोशी , दिनेश जोशी, विनोद पंसारी , चंद्र प्रकाश जोशी , जगदीश गोस्वामी, पप्पू टीबडा, अमित स्वामी , गुड्डू पुरोहित, पारस नवलगढ़िया, सईद कुरैशी , जाकिर हुसैन सहित वार्ड वासियों ने सहयोग किया।

यह भी पढ़े-ग्राम्यांचलों में लोक राहत के उत्सव बनते जा रहे हैं, प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर