सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को लगाई गई कोरोना वायरस वैक्सीन

पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है, सभी देशों में ट्रायल में तेज़ी आ गयी है। सऊदी अरब में भी इसी ट्रायल शुरू हो गया है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को शुक्रवार को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई गई।

देश के सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी दी। देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ तौफीक अल-रबिया ने क्राउन प्रिंस को नागरिकों को वैक्सीन प्रदान करने के लिए उनकी उत्सुकता और निरंतर प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।  

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 3,61,903 मामले हैं, जबकि 3,52,815 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इस बीमारी से संक्रमणमुक्त हुए हैं। अभी तक कोविड-19 की वजह से देश में 6,168 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।