खैरथल के लक्ष्मीनारायण मंदिर में कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान

Corona Warriors honored at Laxminarayan Temple in Khairthal
Corona Warriors honored at Laxminarayan Temple in Khairthal

खैरथल के लक्ष्मीनारायण मंदिर में मंगलवार सुबह महंत शशिभूषण कल्याण मिश्र के सानिध्य में कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। खैरथल कस्बे के पत्रकारों , डॉक्टरों और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन

अलवर/खैरथल। कोरोना महामारी के दौर में कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे कस्बे के पत्रकारों, डॉक्टरों और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन इंद्रा हैप्पी स्कूल के सहयोग से कस्बे के पुरानी अनाज मंडी में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में मंगलवार सुबह महंत शशिभूषण कल्याण मिश्र के सानिध्य में किया गया ।

खैरथल के लक्ष्मीनारायण मंदिर में मंगलवार सुबह महंत शशिभूषण कल्याण मिश्र के सानिध्य में कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में महंत शशिभूषण कल्याण मिश्र ने मंत्रोच्चारण के साथ पुष्पवर्षा कर सभी कोरोना योद्धाओं का स मान किया और भगवान से सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए इस संकट से राष्ट्र को शीघ्र मुक्ति मिले इसके लिए भगवान से प्रार्थना की।

इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण मंदिर के महंत शशिभूषण कल्याण मिश्र ने किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खैरिया, किशनगढ़बास एसडीएम सीएल शर्मा , खैरथल थानाधिकारी दारा सिंह व खैरथल नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मुकेश शर्मा को मंत्रोच्चारण के साथ चंदन का तिलक लगाकर, साफी ( गमछा ) ओढ़ाकर व सेनेटाइजर भेंट कर सम्मान किया।

खैरथल कस्बे के पत्रकारों , डॉक्टरों और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन

इस अवसर पर किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खैरिया व एसडीएम सीएल शर्मा ने संकट की घड़ी में सभी से धैर्य बनाये रखने और सरकार का सहयोग करने की अपील की।

कोरोना योद्वाओं का किया स्वागत

इसके बाद महंत शशिभूषण गल्याण मिश्र, किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खैरिया व किशनगढ़बास एसडीएम सीएल शर्मा ने खैरथल सीएचसी के प्रभारी डॉ नितिन शर्मा, राजकीय आयुर्वेद औषधालय के प्रभारी डॉ भूपेंद्र चौधरी, खैरथल प्रेस लब के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार मोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे ।