कचरे वाली गाड़ी में कोरोना से बचाव का बजने वाला गाना

corona song

झालावाड़
कचरे वाली गाड़ी में कोरोना से बचाव का बजने वाला गाना काफी असरदार साबित हो रहा है। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सुनेल में विकास अधिकारी डॉक्टर बृजेश पाराशर के नेतृत्व में कोरोना वायरस से बचाव के लिए अनोखी पहल शुरू की गई। आम लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए थीम जारी की गई।

‘करो नमस्ते बिना हाथ धोए नहीं करो भोजन स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो’। इस थीम के साथ ‘ग्राम पंचायत ने ठाना है सुनेल को कोरोना वायरस से बचाना है’ आदि गीत
बेहद असरदार साबित हो रहा है।

कचरे वाली गाड़ी में कोरोना वायरस से बचाना है’ गीत बेहद असरदार

कोरोना वायरस से बचाव के लिए संदेश देता यह गीत ग्राम पंचायत की कचरा गाड़ी में कई वार्ड में बजना शुरू करने का शुभारंभ को विकास अधिकारी पाराशर एवं सरपंच सीमा कुमारी द्वारा हरी झंडी देते हुए रवानगी दी गई।

दरअसल विकास अधिकारी डॉक्टर बृजेश पाराशर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सुनेल ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत डोर टू डोर कचरा वाली गाडिय़ों में इस गीत को लाउडस्पीकर में बजाने की शुरुआत की गई जो बेहद असरदार साबित हो रहा ।

गीत सुनते ही लोगों को मालूम हो जाता कि कचरे वाली गाड़ी आ गई और लोग कचरा लेकर घरों के बाहर निकल जाते हैं. साथ ही महिलाएं पुरुषों एवं बच्चों में कोरोना वायरस के बचाव के लिए जागृत करने का संदेश देता है।

पम्प चालकों तथा सचिवों पर कार्यवाही होगी

व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, वार्ड पंच निदेशक रक्तदाता समूह, हाजी हकीमुद्दीन खान,समेत कई महिला एवं पुरुषों की माने तो यह गीत जिंदगी से जुड़ा होने के कारण लोगों के जेहन में ख़ास जगह बना लेगा है ।

यह जानकर हैरानी होगी कि यह क्षेत्रीय गीत इतना लोकप्रिय हो गया है कि सुनेल के कई वाहनों में इस गीत को बजाया जाने लगा है।

इस अवसर पर ग्राम रोजगार सहायक टीकम मंडलोई, सुंदरलाल जोशी, विधानसभा मीडिया प्रभारी बलराज जयपुरी, जनप्रतिनिधि हेमराज जयपुरी, कचरा गाड़ी के ड्राइवर विजय जावा, रमेश नागर राहुल कुमार भील, समेत ग्राम पंचायत के कई कर्मचारी मौजूद थे।