ब्रिस्बेन में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने से हड़कंप, चौथे टेस्ट मैच पर खतरा बढ़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच को लेकर मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दोनों टीमों को 15 जनवरी से यहां सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेलना है, लेकिन उससे पहले ही यहां कोरोना महामारी के नए स्ट्रेन मिलने से हड़कंप मच गया है। नया मामले सामने आने के बाद क्वींसलैंड सरकार ने तीन दिनों का लॉकडाउन लगा दिया है। लॉकडाउन शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार शाम छह बजे तक लागू रहेगा। यही नहीं ऐसी उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार सुरक्षा नियमों में भी सख्ती लागू कर सकती है।

उधर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच जारी है, जिसकी समाप्ति के बाद दोनों ही टीमों को तय शेड्यूल के अनुसार 12 जनवरी को ब्रिस्बेन पहुंचना है। फिलहाल नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों को एक दिन कड़ी पाबंदी के साथ होटल के कमरे में ही रहना होगा। 

वहीं स्थानीय सरकार ने संकेत दिए हैं कि अगर संक्रमण फैलता है तो वे लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकते हैं। फिलहाल रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिस्बेन के एक क्वारंटीन होटल का कर्मचारी ब्रिटेन के नए कोविड-19 स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया, जिसकी वजह से सरकार को लॉकडाउन लगाना पड़ा। 

बात करें दोनों क्रिकेट बोर्ड को तो बीसीसीआई ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पत्र लिखकर ब्रिस्बेन में क्वारंटीन नियमों में छूट की मांग की। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड से साफतौर पर कहा है कि दौरे से पहले हुई बात के अनुसार टीम इंडिया ने अनिवार्य क्वारंटीन अवधि पूरी की है और अब आगे वह दोबारा से ऐसा नहीं करेगी। जबकि क्वींसलैंड सरकार इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई देने के लिए अभी तक तैयार नहीं दिख रही है, ऐसे में अब नया मामला मिलने के बाद इसे लेकर और तनाव बढ़ सकता है।