देश का पहला लैपटॉप चार्ज करने वाला पावरबैंक

स्मार्टफोन की चार्जिंग के लिए कई कंपनियां अपना पावरबैंक लॉन्च कर चुकी हैं। ऐसे में अब पिन पेरिफेरल्स प्राइवेट लिमिटेड ने लैपटॉप को चार्ज करने वाला ENLAPPOWER पावरबैंक लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये लैपटॉप को चार्ज करने वाला देश का पहला पावरबैंक भी है। इस पावरबैंक में 20000mAh की दमदार बैटरी दी है। इससे यूएसबी सी-टाइप बेस्ड लैपटॉप को आसानी सा चार्ज कर सकते हैं।

इस दमदार बैटरी वाले EVM ENLAPPOWER पावरबैंक की कीमत 9,999 रुपए है। कंपनी इस पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है। इसे देशभर में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म विजय सेल्स से खरीदा जा सकता है।

इस पावरबैंक से एक साथ 3 डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है। इसमें दो USB और एक USB C टाइप डिवाइस शामिल है। पावरबैंक को चार्ज करने के लिए 4 फीट लंबी केबल दी है। इसे अल्ट्रा-ब्लैक प्रीमियम मेटल बॉडी के साथ तैयार किया गया है। कंपनी इस पर 3 साल की वारंटी दे रही है। वहीं, इसकी बिक्री के लिए पिकअप और ड्रॉप सुविधा भी मिल रही है।

EVM ENLAPPOWER लैपटॉप पावरबैंक से मैकबुक, मैकबुक एयर, मैकबुक प्रो, MS सरफेस प्रो, डैल XPS 13, HP Spectre x360, लेनोवो आइडियापैड, LG ग्राम और आसुस जेनबुक 13 को चार्ज कर पाएंगे। इससे एपल, सैमसंग, वनप्लस, गूगल पिक्सल नोकिया, रियलमी प्रो, एलजी, मोटोरोला के स्मार्टफोन को चार्ज कर पाएंगे।