‘वर्ल्ड फ्लोरल शो’ का जयपुर में हुआ आगाज

World Floral Show
Tourism Minister, Vishvendra Singh inaugurating the World Floral Show by lighting a candle at Diggi Palace today. Also seen in the photo, WAFA Show Chair, Ms. Kamla Poddar

जयपुर। जयपुर में 13 वां वर्ल्ड फ्लोरल शो – ‘ग्रैंड फ्लोरल अफेयर 2020’ का उद्घाटन बुधवार शाम को डिग्गी पैलेस में राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री, विश्वेन्द्र सिंह और राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव, डीबी गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्रीमती वीनू गुप्ता;  प्रमुख सचिव पर्यटन, श्रीमती श्रेया गुहा; पर्यटन निदेशक, डॉ. भंवर लाल; जवाहर कला केन्द्र की महानिदेशक, श्रीमती किरण सोनी गुप्ता के अतिरिक्त वाफा इंडिया की प्रेसीडेंट, श्रीमती कविता पोद्दार और वाफा इंडिया शो की चेयरपर्सन, श्रीमती कमला पोद्दार भी उपस्थित थी।

उद्घाटन के पश्चात् पर्यटन मंत्री ने फ्लोरल शो में फूलों से सुसज्जित प्रदर्शनी एवं इंस्टालेशंस का अवलोकन किया। वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ फ्लोरल आर्टिस्ट्स (वाफा) द्वारा आयोजित यह फ्लोरल शो ‘पुष्पा बितान फ्रेंडशिप सोसायटी‘ द्वारा कमला पोद्दार ग्रुप और राजस्थान पर्यटन के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है।

इस अवसर पर विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि यह विश्व का माना हुआ फ्लोरल शो है। यहां प्रदर्शित विभिन्न प्रकार के फ्लोरल डेकोरेशन बहुत ही बेहतरीन है। इससे प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। अगले कुछ वर्षों में इस शो को नियमित रूप से आयोजन करने के लिए प्रयास किए जायेंगे।

world floral show jaipur
Glimpses of the floral exhibits displayed at the World Floral Show at Diggi Palace

वर्ल्ड फ्लोरल शो में 28 देशों से शामिल हुए 500 प्रतिनिधि

उल्लेखनीय है कि 1 मार्च तक चलने वाला यह शो भारत में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। शो में दुनियाभर के जाने माने फ्लोरल डिजाइनर और कलाकार भाग ले रहें हैं। ‘वर्ल्ड फ्लोरल शो‘ में शामिल होने अर्जेंटीना, बारबाडोस, ब्राजील, इटली, यूके, जिम्बाब्वे सहित लगभग 28 देशों से 500 प्रतिनिधि आएं हैं। इस फ्लोरल शो में 300 प्रतियोगी विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे। इस शो में करीब 350 फ्लोरल इंस्टॉलेशन लगाए जायेंगे, जिन्हें देखने 25 हजार से अधिक विजिटर्स आयेंगे।

वाफा इंडिया की प्रेसीडेंट, श्रीमती कविता पोद्दार के अनुसार ‘13 वां वर्ल्ड फ्लोरल शो’ राजस्थान के लिए बेहद गर्व की बात है। इस शो में दुनियाभर के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिनके द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं प्रदर्शनियों में अनूठी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जा रहा है। शो में देशभर से शिल्पकार भी भाग ले रहे हैं।

Read More News : पुनीत बलाना ने लैक्मे फैशन वीक समर / रिसॉर्ट 2020 में शोकेस किया ‘द रॉयल बाग ’ कलेक्शन

डिग्गी पैलेस में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए प्रत्येक डोम में फूलों की प्रदर्शनी एवं इंस्टालेशन का अलग वर्ग प्रदर्शित किया जा रहा है। प्रतियोगियों को उनके फ्लोरल डिस्प्ले की तैयारी करने के लिए निर्धारित समय दिया गया है। कॉम्पिटिशंस के लिए जजेज को प्रशिक्षित भी किया गया है। इन कॉम्पिटिशंस को जज करने के लिए दुनियाभर से जज यहां पहुंच चुकें हैं।

फ्लोरल शो के दौरान अनेक अनूठी प्रतियोगिताओं एवं एग्जीबिशन के अतिरिक्त कार्यशालाएं, इंडिया बाजार, फूड बाजार, ग्लोरियस इंडिया एग्जीबिशन, लाइव डेमोंस्ट्रेशंस इत्यादि भी होंगे।

Tourism Minister, Vishvendra Singh going around the World Floral Show. Also seen in the photo, WAFA Show Chair, Ms. Kamla Poddar.