देश की टॉप बर्ड सैंचुरीज, जहां दुनिया के हर पक्षी करते हैं कलरव

भारत की फेमस बर्ड सैंचुरीज
भारत की फेमस बर्ड सैंचुरीज

जब व्यक्ति खुद को अपनी तनावभरी जिन्दगी से हटकर कुछ पल सुकून के बिताना चाहता है तो ऐसे में वह प्रकृति के करीब रहना अधिक पसंद करता है। भारत में भी ऐसी कई जगहें हैं, जो आपको एक अलग ही वातावरण प्रदान करती हैं। उदाहरण के तौर पर, भारत में कई बेहद ही खूबसूरत बर्ड सेंचुरी हैं, जहां पर आप कई तरह की पक्षियों की शानदार उड़ानें, उनकी खूबसूरती और उनकी मधुर धुनों में पूरी तरह डूब सकते हैं।

ओखला बर्ड सैंचुरीज

ओखला बर्ड सैंचुरीज
ओखला बर्ड सैंचुरीज

अगर आपको शांति से बैठकर चहचहाते पक्षियों को देखना है, तो चले आएं ओखला पक्षी विहार। ओखला पक्षी अभयारण्य भारतीय तालाब हेरोन, ओरिएंटल स्काइलार्क, रोड़-रिंग्ड पेराकीट, उत्तरी शॉवेलर, सफेद गले वाली किंगफिशर, छोटी सील्ही, काले पंखों वाले स्टिल्ट, वॉटल्ड लैपविंग इत्यादि जैसे पक्षियों का घर है। इनके अलावा सफेद-धब्बेदार गिद्ध, भारतीय गिद्ध (यह दोनों गंभीर रूप से लुप्तप्राय हैं), बिकाल तिल, बेयर पोचार्ड, सारस क्रेन और सोसिएबल लैपविंग जैसी लुप्तप्राय होने वाली प्रजातियों को भी देखा जा सकता है। अगर आप दिल्ली, नोएडा रहते हैं, तो डे आउटिंग के लिए ये बहुत ही अच्छी जगह है।

कुमारकोम बर्ड सैंचुरीज

कुमारकोम बर्ड सैंचुरीज
कुमारकोम बर्ड सैंचुरीज

केरल के कोट्टायम जिले में स्थित कुमारकोम बर्ड सैंचुरीज नेचर लवर्स के बीच काफी मशहूर है। जो केरल के बैकवाटर में स्थित है और 14 एकड़ के क्षेत्र में फैली हुई है। कुमारकोम बर्ड सैंचुरीज में आकर आप कोयल, उल्लू, बगुला, मूरहेन, डार्टर, बगुला, जलकाग, ब्राह्मणी पतंग और बत्तख जैसे कई पक्षियों को देख सकते हैं। साथ ही यहां पर प्रवासी साइबेरियन सारस को भी देखा जा सकता है।

भरतपुर बर्ड सैंचुरीज, राजस्थान

दुनिया और देश की सबसे अच्छी बर्ड सैंचुरीज में से एक इस जगह आना भी समर वेकेशन को बना देगा मजेदार। लेकिन हां, गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में यहां पक्षियों की ढेरों प्रजातियां देखने को मिलती हैं। थार डेजर्ट में बसी इस सैंचुरीज के अंदर झील भी है और घूमने के लिए किले भी। भरतपुर बर्ड सैंचुरीज राजस्थान के पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है।

सुल्तानपुर नेशनल पार्क, हरियाणा

गुरुग्राम-झज्जर हाइवे पर सुल्तानपुर गांव में बनी ये सैंचुरीज पहले सुल्तानपुर बर्ड सैंचुरीज के नाम से जानी कही जाती थी, लेकिन अब इसका नाम सुल्तानपुर नेशनल पार्क हो गया है। ये पार्क गुरुग्राम से 15 किलोमीटर और दिल्ली से 50 किलोमीटर दूर है। करीब 142.52 हेक्टेयर्स में बने इस पार्क में आकर आप कई सारे खूबसूरत पक्षियों का दीदार कर सकते हैं। यह पार्क कई सारे प्रवासी पक्षियों का भी घर है। पार्क के अंदर सुल्तानपुर झील भी है।

यह भी पढ़ें : कम्प्यूटर से भी तेज भागेगा आपके बच्चों का दिमाग, डाइट्स में ये शामिल करें