क्रूज ड्रग्स केस : समीर वानखेड़े ने कोर्ट में कहा-मुझे निशाना बनाया जा रहा, परिवार को भी टारगेट किया जा रहा

क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े सोमवार को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट पहुंचे और दो एफिडेविट दाखिल किए। वानखेड़े ने कहा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी बहन और स्वर्गवासी मां को भी टारगेट किया जा रहा है। उनका कहना है कि वह जांच के लिए तैयार हैं।

दो एफिडेविट में से एक वानखेड़े और दूसरी एनसीबी ने फाइल की है। समीर वानखेड़े ने एफिडेविट में कहा कि उन्हें धमकी दी जा रही है और जांच को प्रभावित किया जा रहा है। वहीं, एनसीबी ने एफिडेविट में कहा है कि कू्रज ड्रग्स मामले में जो स्वतंत्र पंच है, वो होस्टाइल हो रहे हैं।

बता दें एनसीपी नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की बहन जैसमीन वानखेड़े और फ्लेचर पटेल नाम के एक शख्स की तस्वीर दिखाकर आरोप लगाया था कि फ्लेचर पटेल वैसे तो जैसमीन वानखेड़े का मुंह बोला भाई है, लेकिन वो एनसीबी के कई मामलों में पंच विटनेस क्यों होता है? मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े ने ड्रग्स के फर्जी मामलों में सेलिब्रिटीज को फंसाया और फिर उनसे जबरन वसूली की कोशिश की।

यह भी पढ़ें-क्रूज ड्रग्स मामला : शिवसेना और एनसीपी ने एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठाए, कहा-पुलिस को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए