सीएसआईआर ने अपना 79वां स्थापना दिवस मनाया

डॉ हर्ष वर्धन, Dr. Harsh Vardhan
डॉ हर्ष वर्धन, Dr. Harsh Vardhan

सीएसआईआर प्रयोगशालाओं ने कोविड महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए सराहनीय प्रयास किए”: डॉ. हर्षवर्धन प्रतिष्ठित भटनागर पुरस्कार घोषित

नई दिल्ली। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने आज यहां अपने परिसर में स्थित एसएस भटनागर सभागार में अपना 79वां स्थापना दिवस मनाया। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा सीएसआईआर के उपाध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

कोविड-19 महामारी के वर्तमान समय में सोशल डेस्टेंसिंग बनाए रखते हुए बहुत कम लोगों की उपस्थिति में सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर सी मांडे और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) के सचिव श्री ए चक्रवर्ती, एचआरडीजी के प्रमुख, सीएसआईआर की सभी प्रयोगशालाओं तथा अन्य बहुत से लोगों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया।

मंत्री महोदय ने वर्तमान केविड-19 संकट के दौरान सीएसआईआर के कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा,” सीएसआईआर प्रयोगशालाओं ने आगे बढ़कर नैदानिक उपचार, दवाएं और वेंटिलेटर तथा अन्य सामान उपलब्ध कराया।” डॉ. हर्षवर्धन ने इस अवसर पर सीएसआईआर के कोविड-19 के समय में किए प्रयासों पर एक डिजिटल पुस्तक और एक लघु फिल्म भी जारी की। इन दोनों में कोविड-19 के दौरान सीएसआईआर द्वारा की गई पहलों में शामिल कर्मचारियों के कार्य को रेखांकित किया गया है।

इस अवसर पर, सीएसआईआर के बहुत से पुरस्कारों की भी घोषणा की गई। इनमें सीएसआईआर के स्कूली बच्चों के लिए नवाचार पुरस्कार-2020, सीएसआईआर युवा वैज्ञानिक पुरस्कार-2020 , सीएसआईआर प्रौद्योगिकी पुरस्कार, सीएसआईआर ग्रामीण विकास के लिए एसएंडटी इनोवेशन (सीएआईआरडी)-2017, 2018, 2019 पुरस्कार, सीएसआईआर डायमंड जुबली प्रौद्योगिकी पुरस्कार और जी एन रामचंद्रन जैव विज्ञान एसएंडटी गोल्ड मैडल फॉर एक्सीलेंस -2020 शामिल थे।