गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केन्द्र

जयपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आगामी 26 जनवरी को सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मोटरसाइकिल और घुड़सवारों के रोमांचकारी करतब विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगे। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव गुप्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा, जिसमें परेड का निरीक्षण एवं मार्च पास्ट होगा।

आर्मी एवं पुलिस बैंड का प्रदर्शन होगा। साथ ही जयपुर की एमजीडी गल्र्स स्कूल एवं सेन्ट जेवियर स्कूल तथा सीकर की पिं्रस स्कूल का बैंड मार्चिंग करेंगे। परेड में राज्य पुलिस की विभिन्न टुकडिय़ां, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड, एमजीडी गल्र्स स्कूल के साथ गुजरात पुलिस की प्लाटून भाग लेगी। इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। पुलिस के जवान मोटरसाइकिलों एवं घोड़ों पर रोमांचकारी करतब दिखाएंगे। शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

मुख्य सचिव ने समारोह को भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की और सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम को नयापन का पुट देते हुए ज्यादा रूचिकर बनाएं, ताकि आमजन की भागीदारी बढे। सरकारी भवनों पर भव्य रोशनी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी भवन अच्छे से जगमगाएं। उन्होंने मुख्य समारोह के तय मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार ही रिहर्सल करने के निर्देश दिए।