प्रदेश में कांग्रेस शासन के दौरान बढ़े दलित अत्याचार: मेघवाल

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने दलित वर्ग के छात्रों को 10वीं कक्षा के बाद की पढ़ाई के लिए दी गई 6 हजार करोड़ की सालाना छात्रवृत्ति देने पर केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया। मेघवाल ने बताया कि केन्द्र में 2014 से पूर्व यूपीए सरकार द्वारा लगभग 1100 करोड़ की सालाना छात्रवृत्ति दी जाती थी, जिसको मोदी सरकार ने अभी तक 3520 करोड़ तथा आगामी सत्र से 6 हजार करोड़ सालाना के रूप में बढ़ोतरी के साथ दलित छात्रों को तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा उक्त दलितों को आगे शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए छात्रवृत्ति दी जाती है, जबकि राजस्थान सरकार द्वारा उनकी छात्रवृत्तियां रोकी जा रही हैं।

भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बताया कि पूर्ववर्ती भाजपा की राजस्थान सरकार ने नगरपालिका स्तर पर अम्बेड़कर भवन और अम्बेड़कर पीठ की स्थापना करते हुए करोड़ों का बजट दिया था, जबकि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने सभी बजट को निरस्त करते हुए उक्त योजनाओं पर पानी फेर दिया। राजस्थान में दलित अपराध में भयंकर रूप से बढ़ोतरी हुई है। दलित बच्चियों से गैंगरेप या घोड़ी से दूल्हे को उतारने की घटना सामान्य हो गई हैं, पुलिस मूक-दर्शक बनी हुई है। गृहमंत्री के रूप में अशोक गहलोत बिल्कुल शून्य साबित हो रहे हैं।