ज्ञानियों के राज में राजस्थान में अंधेरा : दीप्ति किरण माहेश्वरी

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने बागोटा, धांयला एवं पसूंद गांवों का परिभ्रमण कर क्षेत्रवासियों के अभाव अभियोगो का संज्ञान लिया। परिवार्ता में विधायक दीप्ति ने कहा कि हनुमानगढ़ में दलित युवक की भीड़ हिंसा में हत्या का बचाव करके कांग्रेस दलित विरोधी चेहरा दिखा रही है।

विधायक दीप्ति ने कहा कि दलितों के पक्ष में बोलना और बढ़ते अपराधों पर चिंता जताना यदि मूर्खता है तो भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को ऐसी मूर्खता स्वीकार है। किन्तु प्रदेश में ज्ञानियों की सरकार चलाने वाले बिजली के लिए कोयला खरीद भी नहीं कर पा रहे हैं।

प्रदेश में अंधेरा फैल रहा है। ज्ञानियों के राज में राजस्थान बेरोजगारी में पहले स्थान पर है। महिला अपराधों में शीर्ष स्थान पर है, जनजाति अपराधों में दूसरे स्थान एवं अनुसूचित अपराधों में तीसरे स्थान पर है।राजस्थान की जनता इनके कुशासन को देख रही है।

विधायक दीप्ति ने बागोटा में चामूण्डा माता मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र के विकास और समृद्धि की प्रार्थना की। धांयला में लोकनृत्य गवरी के आयोजन में भाग लिया। गांवों के शोक संतप्त परिवारों से मिल कर संवेदना व्यक्त की।

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के साथ में मंडल अध्यक्ष मुकेश जोशी, प्रधान अरविंद सिंह, उप सरपंच रमेश चौहान, चंद्रकला पालीवाल, शिवलाल पालीवाल, भंवर आमेटा, मुरलीशंकर जाट, सत्यलाल पालीवाल, पूर्व सरपंच भेरूलाल जोशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े-श्री केसरिया कुंथुनाथ 28 अखंड ज्योति मन्दिर तीर्थ