भारत में जन्मा यह अमेरिकी व्यवसायी भारतीयों की कर रहा है मदद, इंस्पायर्ड लाइफ पर आप भी करेंगे गर्व

दर्शन पटेल भारतीय-अमेरिकी हैं और सुपरमार्केट चेन पटेल ब्रदर्स, डल्‍लास रीजन के भागीदार हैं , darshan patel
दर्शन पटेल भारतीय-अमेरिकी हैं और सुपरमार्केट चेन पटेल ब्रदर्स, डल्‍लास रीजन के भागीदार हैं , darshan patel

भारत में जन्मे अमेरिकी व्यवसायी और अमेरिका की सबसे बड़ी भारतीय-अमेरिकी सुपरमार्केट चेन पटेल ब्रदर्स, डल्‍लास रीजन के भागीदार दर्शन पटेल ने वर्तमान में जारी कोविड-19 महामारी से प्रभावित भारतीय परिवारों और दैनिक वेतन भोगियों को सहायता देने का संकल्प लिया है।

इस भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी ने भारत के अग्रणी गैर-सरकारी संगठन स्माइल फाउंडेशन के साथ मिलकर अपने गृहनगर गुजरात और भारत में दैनिक वेतन भोगियों और वंचित परिवारों की सहायता करने की अपनी मंशा की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत वर्तमान में कोविड-19 संकट के बीच कमजोर परिवारों को सूखा राशन और मूलभूत जरूरी सामग्री की किट प्रदान की जाएगी।

दर्शन पटेल कोविड-19 महामारी से प्रभावित भारतीय परिवारों और दैनिक वेतन भोगियों की सहायता कर रहे हैं

दर्शन पटेल ने कहा, ‘‘मैं मानता हूँ कि ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में मेरा आगे आना और जितना संभव हो सके, मेरे देश और देश के लोगों को सहयोग देना महत्वपूर्ण है। मैं इस संकट की घड़ी में गैर-सरकारी संगठनों और स्थानीय मदद के माध्यम से मेरे सहयोग की पेशकश करते हुए और ऐसे देश को सहयोग देते हुए अत्यंत प्रसन्न हूँ, जिसका मेरी सफलता और बुलंदी में योगदान है।

पटेल ने आगे कहा, ‘‘मैं सभी भारतीयों से आग्रह करता हूँ कि वे आगे आयें और यथासंभव योगदान दें तथा साथ मिलकर कोरोनावायरस से लड़ने में देश की मदद करें।

लॉकडाउन के कारण सभी वाणिज्यिक गतिविधियों के बंद होने और आवाजाही पर प्रतिबंध लगने से वंचित परिवारों, खासकर दैनिक वेतन भोगियों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, क्योंकि उनकी आजीविका छिन गई है।

दर्शन पटेल की तरह इस उद्योगपति की पत्नी ने भी बढ़ाए मदद के लिए हाथ, खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

दर्शन पटेल ने जरूरी वस्तुओं को खरीदने में अक्षम सभी लोगों के लिये किराना, दैनिक सामग्री, सैनिटरी पैड्स, सैनिटाइज़र्स और मास्क का दान करने का भी संकल्प लिया है।

दर्शन पटेल के विषय मेंदर्शन पटेल भारत में जन्मे अमेरिकी उद्योगपति हैं और पटेल ब्रदर्स, डल्‍लास रीजन के भागीदार भी हैं, जिसका मिशन अमेरिका में ‘‘हमारे भोजन और संस्कृति’’ को बढ़ावा देना है।

दर्शन पटेल भारतीय-अमेरिकी सुपरमार्केट चेन पटेल ब्रदर्स, डल्‍लास रीजन के भागीदार हैं

पटेल ब्रदर्स इंक (पटेल ब्रदर्स के तौर पर व्यवसाय करने वाले) एक भारतीय-अमेरिकी सुपरमार्केट चेन है, जो हैनोवर पार्क, इलिनोइस में स्थित है।

पटेल ब्रदर्स अमेरिका की सबसे बड़ी भारतीय-अमेरिकी सुपरमार्केट चेन है, जो 19 राज्यों की 57 जगहों पर मौजूद है, मुख्य रूप से न्यूजर्सी में, क्योंकि वहाँ भारतीय बड़ी संख्या में रहते हैं।