फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर के 1128 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (RSMSSB) ने फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर के 1128 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब कैंडिडेट्स 22 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 7 जनवरी, 2021 तय की गई थी।

इस बारे में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन और एग्जाम फीस 22 जनवरी तक जमा की जा सकेगी। वहीं, आखिरी तारीख के बाद 7 दिनों के अंदर तय शुल्क का भुगतान कर आवेदन में संशोधन भी किया जा सकेगा।

योग्यता

फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 10वीं पास होना चाहिए। जबकि फॉरेस्टर के पदों के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा

फॉरेस्ट गार्ड- 18 वर्ष से 24 साल
फॉरेस्टर- 18 से 40 साल
सिलेक्शन प्रोसेस

इस पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के जरिए किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।