डाट्सुन: बीएस 6 मानकों के साथ नई गो और गो प्लस भारत में लॉन्च

डाट्सुन, Datsun
डाट्सुन, Datsun

नई दिल्ली। डाट्सुन इंडिया ने अपनी नई गो और गो प्लस गाडियों को बीएस6 मानकों के साथ लॉन्च किया है। यह भारत की सबसे सस्ती सीवीटी (कन्टिन्यूअस्ली वेरिएबल ट्रांसमिशन) कार है।

नई डाट्सुन गो और गो प्लस में 1.2.लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ 77PS / 104Nm की अधिकतम ताकत प्रदान करता है।

डाट्सुन इंडिया ने अपनी नई गो और गो प्लस गाडियों को बीएस6 मानकों के साथ लॉन्च किया है।

नई गो और गो प्लस के साथ डाट्सुन इंडिया आसान वित्तीय योजनाओं की पेशकश कर रही है। इसके साथ ‘अभी खरीदें और 2021 में भुगतान करें’ की योजना लाई गई है जिसमें आप अपनी ईएमआई की शुरुआत का समय चुन सकते हैं।

कुछ अन्य योजनाओं में 100#39 फाइनेंस विकल्प लो ईएमआई बेनिफिट और ईएमआई अशुरन्स बेनिफिट शामिल हैं। निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, राकेश श्रीवास्तव ने लॉन्च पर कहा, नई डाट्सुन गो और गो प्लस के साथ हमने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद पेश किए हैं, जिनके साथ न केवल बेहतरीन वैल्यू प्रोपोजिशन मिलती है बल्कि इन्हें भविष्य के हिसाब से भी तैयार किया गया है।

जापानी तकनीक से निर्मित दोनों कारें बीएस6 मानकों के अनुरूप हैं और भारत में सबसे सस्ती सीवीटी का विकल्प प्रदान करती हैं। नई तरह की वित्तीय योजनाओं के साथ हम इस कठिन समय में अपने उपभोक्ताओं का पूरा सहयोग करना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम डाट्सुन के प्रोग्रेसिव मोबिलिटीको लागू करने के मिशन के अनुरूप हमारे उत्पादों की वैल्यू प्रोपोजिशन को बढ़ाएं।

डाट्सुन गो और गो प्लस में 1.2.लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ 77PS / 104Nm की अधिकतम ताकत प्रदान करता है।

देखने में आकर्षक और बोल्ड दोनों मॉडल्स में डायमंड.कट क्र१४अलॉय व्हील और स्टाइलिश एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लैंप) लगे हैं साथ ही इसमें 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है जो अपनी श्रेणी में बेहतरीन है। इसमें थकान कम करने वाली सीटें लगी हैं। डाट्सुन गो और गो प्लस सीवीटी मॉडल में एएमटी ट्रांसमिशन मॉडल की तुलना में कई फायदे हैं जैसे आसान गियर शिफ्ट पहाड़ पर गाड़ी चलाने का बेहतरीन अनुभव और नियंत्रण इंजन का कम शोरए और एक्सीलेरेशन के दौरान लैग न होना ।

दोनों ही कारों में अपनी श्रेणी के बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स लगे हैं जैसे व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और रिवर्स पार्किंग असिस्ट। इनमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7’’ स्मार्ट टचस्क्रीन भी है।

नई डाट्सुन गो और गो प्लस स्पोट्र्स मोड में भी उपलब्ध हैं। नई डाट्सुन गो में पांच सीटें हैं और इसका मैनुअल वेरिएंट 3,99,000 रुपये और सीवीटी (उद्योग में सबसे सस्ती सीवीटी) वेरिएंट 6,25,000 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है जबकि सात सीट वाली डाट्सुन गो प्लस का मैनुअल वेरिएंट 4,19,990 रुपये और सीवीटी वेरिएंट 6,69,990 रुपये में उपलब्ध है।

दोनों कारें छह रंगों के विकल्प के साथ उपलब्ध हैं: रूबी रेड, ब्रॉन्ज़ ग्रे, एम्बर ऑरेंज, क्रिस्टल सिल्वर, विविड ब्लू और ओपल व्हाइट। दोनों पर दो साल की मानक वारंटी है, जिसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों कारें 2 साल के लिए फ्री रोड साइड असिस्टेंस सब्स्क्रिप्शन के साथ आती हैं। इस सेवा का फायदा 1500 से ज़्यादा शहरों में उठाया जा सकता है।