बेटियां समाज की आधारशिला इनको सम्मान दें : भाया

बारां। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बुधवार को महिला बाल विकास विभाग की ओर से पोषण माह के तहत एक दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किशनगंज ब्लॉक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसेडर उर्मिला जैन भाया एवं कलेक्टर राजेंद्र विजय के मुख्य आतिथ्य में किया।

मुख्य अतिथि उर्मिला जैन भाया ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का क्रियांवयन करने की प्राथमिक कड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी बहनें हैं, जो गांव-गांव में जाकर आमजन को जागरूक करती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां समाज की आधारशिला हैं। अत: समाज में उनको सम्मान एवं समानता के अवसर के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने इंदिरा गांधी मातृत्व लाभ योजना, पोषण अभियान, बाल विकास, महिला विकास, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। कार्यक्रम में कलेक्टर राजेंद्र विजय ने कहा कि पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम की सफलता आंगनाबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी के बिना संभव नहीं हैं। उनके प्रयासों से एस्पीरेशनल जिला बारां पोषण के क्षेत्र में भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा प्रथम स्थान पर आया है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बारां जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए जागरुकता पैदा करना है। इस कार्य में सभी का सहयोग आवश्यक है। बाल विकास परियोजना अधिकारी रवि मित्तल ने बताया कि इस अवसर पर पोक्सो एक्ट व पोषण के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर पोषण के पंच सूत्र का अभिनय एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। अंत में धन्यवाद महिला एवं बाल विकास अधिकारी हरिशंकर नुवाद ने ज्ञापित किया। पोषण एवं पोषण मापने के उपकरणों की प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि उर्मिला जैन भाया एवं कलेक्टर राजेंद्र विजय ने अवलोकन किया। कार्यक्रम में एसडीएम गौरव मित्तल, ललित वैष्णव सदस्य जिला टास्क फोर्स आदि मौजूद थे।

बेटियों के अभिभावकों को फूड बास्केट किए वितरित

कार्यक्रम में किशनगंज क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं ने 10 मानदेय कार्मिकों को सम्मानित किया। बालिका मीरा, हेमलता, निशा, मुकेश के अभिभावकों को अतिथियों ने फूड बास्केट का वितरण किया गया। मौके पर ही वर्ल्ड विजन संस्था ने 65 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्टेडियोमीटर, इंफेटोमीटर, वेइंग मशीन, कुर्सी, एएनसी चेकअप टेबल कर्टन उपलब्ध कराए गए हैं, जो 2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मौके पर ही वितरण किया है। एक्शन अगेंस्ट हंगर द्वारा पोषण सूक्ष्म निगरानी के लिए सीजीएम एप्लीकेशन पायलट रूप में किशनगंज परियोजना में शुरू किया है।

यह भी पढ़े-वकीलों की हड़ताल से अदालतों में ठप रहा कामकाज, 700 केस प्रभावित हुए