चीन का रॉकेट हिंद महासागर में गिरने के बाद दहशत में आ गए थे डेविड वॉर्नर

चीन का एक अनियंत्रित रॉकेट लॉन्ग मार्च-बी का मलबा रविवार को मालदीव के पास हिंद महासागर में गिरा। वायुमंडल में दाखिल होने के बाद इसका अधिकतर हिस्सा जलकर खाक हो गया था।

इस हादसे से मालदीव में क्वारैंटाइन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर दहशत में आ गए थे। उन्होंने द ऑस्ट्रेलियन को दिए बयान में कहा कि सुबह 5:30 पर हमें एक जोरदार धमाका सुनाई दिया और हम डर गए। इससे हमारी नींद भी खुल गई।

वॉर्नर ने कहा- एक्सपर्ट बताते हैं कि यह धमाका वायुमंडल में दरार पडऩे का था। इसकी वजह से ही आवाज सुनाई दी। इसका रॉकेट के गिरने से कोई लेना देना नहीं था।

रविवार को कई लोगों ने कॉमेट की तरह किसी चीज को महासागर की तरफ बढ़ते देखा था। वॉर्नर के साथ 37 ऑस्ट्रेलियान प्लेयर्स, स्टाफ और अंपायर्स फिलहाल मालदीव में क्वारैंटाइन पीरियड बिता रहे हैं।

यह भी पढ़ें-चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी की दूसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई