पश्चिम बंगाल : जलपेश जा रहे 10 कांवड़ियों की करंट मौत

hadsa
hadsa

कूचबिहार में डीजे के जेनरेटर से वाहन में दौड़ा करंट

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में कांवड़ियों की मौत का बड़ा हादसा हो गया । जलपेश जा रहे 10 शिव भक्तों (कांवड़ियों) की करंट लगने से मौत हो गई । जलपेश में शिवमंदिर है, बताया जा रहा है कि सभी शिव भक्त वहीं जा रहे थे ।

बताया जा रहा है कि वाहन में डीजे लगा था । इसमें ही जेनरेटर रखा था । जेनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से वाहन में करंट दौड़ गया । इससे पिकअप में सवार यात्री चपेट में आ गए । 10 लोगों की मौत हो गई । जबकि 19 लोग जख्मी हो गए हैं । इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर फरार हो गया है।

Read this also : ईडी ने शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत को हिरासत में लिया

पिकअप वैन में करीब 30 लोग सवार थे । इनमें 19 लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल रेफर कर दिया गया । जबकि 10 लोगों की जान गई है । पुलिस का कहना है कि घटना पिकअप वैन में डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग के कारण हो सकती है । उसी से पूरे वाहन में करंट फैला होगा ।