राजपूत समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह खींवसर फोर्ट में हुआ आयोजित

नागौर। कस्बे में शनिवार को खींवसर फोर्ट में राजपूत समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने कहा कि समाज के राजनेता, सामाजिक संस्था एवं भामाशाह आपसी सामंजस्य व तालमेल बनाकर कार्य करे तो समाज की प्रगति सम्भव है।

हमें राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाना चाहिए। खींवसर ने कहा कि मेरा कर्म क्षेत्र लोहावट है परन्तु खींवसर हमेशा मेरे दिल में रहा है। खींवसर ने समाज के लोगों को आह्वान किया कि आपसी एकता स्थापित कर अन्य समाजों के साथ सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध स्थापित करने चाहिए। समारोह को संबोधित करते हुए धन्नजयसिंह खींवसर ने कहा कि समाज के युवाओं को इतिहास से प्ररेणा लेते हुए अपने संस्कार नहीं छोडऩे चाहिए। युवाओं को आधुनिक समय के अनुसार समाज मे व्याप्त कुरीतियों का त्याग करते हुए शिक्षा पर जोर देना चाहिए।

कार्यक्रम को सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयसिंह पालङी जोधा, मेङता के पूर्व प्रधान भंवरसिह नोखा चांदावता, पूर्व सरपंच नारायणसिंह गोटन, लालसिंह चावण्डिया, देवीसिंह गोधन, बलवन्तसिह गुढा भगवानदास, महेन्द्र सिंह भोजास सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

इस दौरान पांचौड़ी के राजेंद्र सिंह, चंदनसिंह, भोजास के लाधूसिंह, जबरसिंह, दांतिणा के भंवरसिंह, मदन सिंह, देऊ पूर्व सरपंच जीवणसिंह, माधोसिंह, प्रतापसिंह, चांवडिया के प्रतापसिंह, नरेंद्र सिंह, निंबोला भूंडेल के नाथुसिंह, दलपतसिंह आदि गांवों के राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे।

समारोह में राजपूत समाज के लोगों ने खींवसर विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व गजेन्द्रसिंह खींवसर को सौंपते हुए उनके नेतृत्व मे आस्था व्यक्त की। साथ ही समाज बन्धुओं ने गजेन्द्रसिंह खींवसर के नेतृत्व मे आगामी राजनैतिक व सामाजिक कार्य करने की सहमति प्रदान की। कार्यक्रम में समाज बन्धुओं ने पांचौड़ी के समाज बन्धुओं के आग्रह पर अगला कार्यक्रम पांचौड़ी में आयोजित करने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें-महर्षि दयानंद के 139वें निर्वाण दिवस पर किया यज्ञ, दी श्रद्धांजलियह भी पढ़ें-महर्षि दयानंद के 139वें निर्वाण दिवस पर किया यज्ञ, दी श्रद्धांजलि