रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में चीन के खिलाफ भारतीय जवानों के पराक्रम और शहादत को सराहा

भारत-चीन के बीच लद्दाख में करीब एक साल से जारी तनाव अब खत्म होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों देशों के बीच विवादित इलाकों से सेनाएं पीछे हटाने को लेकर समझौता हो गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में यह अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा, पैंगॉन्ग के नॉर्थ और साउथ इलाके में डिसएंगेजमेंट का समझौता हो गया है। हालांकि, अभी भी कुछ इश्यूज बचे हैं। चीन के साथ बातचीत में हमने कुछ खोया नहीं है।

अपने भाषण में राजनाथ ने चीन की घुसपैठ की कोशिशों के बारे में भी बताया, साथ ही यह चेतावनी भी दोहराई कि किसी को एक इंच जमीन नहीं लेने देंगे। उन्होंने चीन के खिलाफ भारतीय जवानों के पराक्रम और शहादत को सराहा। इसके साथ ही पाकिस्तान और चीन की सांठ-गांठ का भी जिक्र किया।

रक्षा मंत्री ने कहा, हमारी अप्रोच और लगातार बातचीत के चलते चीन के साथ पैंगॉन्ग लेक के नॉर्थ और साउथ बैंक पर डिसएंगेजमेंट का समझौता हो गया है। इस बात पर भी सहमति बनी है कि पैंगॉन्ग लेक से पूल डिसएंगेजमेंट के 48 घंटे के अंदर सीनियर कमांडर स्तर की बातचीत हो और बचे हुए मुद्दों पर भी हल निकाला जाए।