रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ चीन सीमा पर जारी विवाद पर समीक्षा बैठक की

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों के साथ चीन सीमा पर जारी स्थिति पर चर्चा करने के लिए सुरक्षा समीक्षा की बैठक की। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने दी। तीनों सेना प्रमुखों के साथ राजनाथ ऐसे समय पर बैठक कर रहे हैं जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ रूस की राजधानी मॉस्को में गुरुवार शाम को मुलाकात की है। दोनों मंत्रियों ने मुलाकात में सीमा पर जारी तनाव को कम करने को लेकर बातचीत की। दोनों पांच बिंदुओं पर सहमत हुए हैं।

इन बिंदुओं में सीमा प्रबंधन के लिए सभी मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल का पालन करना, शांति और स्थिरता बनाए रखना और किसी भी कार्रवाई से बचना शामिल है। बैठक के दौरान भारत ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन द्वारा बड़ी संख्या में सैनिकों और सैन्य उपकरणों की तैनाती के मुद्दे को भी मजबूती से उठाया।

सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत और चीन के बीच चुशुल में शुक्रवार सुबह 11 बजे से ब्रिगेड कमांडर्स स्तर की बातचीत चल रही है। दोनों देशों के बीच ऐसी बातचीत सोमवार-मंगलवार को छोड़कर रोजाना आधार पर हो रही है। वहीं भारतीय सेना सक्रिय रूप से पेंगोंग त्सो झील के किनारे वाले क्षेत्र में चीनी सेना की गतिविधियों पर नजर रख रही है ताकि उन्हें भारत के किसी भी क्षेत्र पर कब्जा करने से रोका जा सके।

यह भी पढ़ें-कंगना के बंगले की सुनवाई हाईकोर्ट में 22 तक टली