सांसद बालक नाथ को रेलवे क्रॉसिंग को खुलवाने प्रतिनिधिमंडल ने दिया ज्ञापन

अलवर । राजगढ़ अलवर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग 139 को अचानक रेलवे द्वारा बंद कर देने से दर्जनों गांवों को आमजन व स्कूल छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यहां नवनिर्मित बेतरतीब अंडर पास तेज ढलान रात्रि को अंधेरा हमेशा दुर्घटना में अपराध का डर बना रहता है आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं ।

रेलवे क्रॉसिंग को खुलवाने के लिए मंगलवार को पूर्व सरपंच पंचायत समिति डायरेक्टर देशबंधु जोशी के नेतृत्व में अलवर सांसद बालक नाथ कार्यालय पहुंचकर रेलवे मंत्री के नाम द्वारा सांसद एक ज्ञापन प्रेषित किया। सांसद बालक नाथ जी द्वारा रेलवे मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर रेलवे क्रॉसिंग खुलवाने के आग्रह करने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में देशबंधु जोशी के साथ ग्राम पंचायत थाना राजाजी सरपंच राजू मीणा वकील किशन लाल लाल सैनी सुरेश चंद सैनी सहित दर्जनों लोग साथ रहे।

इसी दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अलवर भाजपा विधायक संजय शर्मा से जिला कलेक्ट्री पर धरने के दौरान संपर्क किया और ज्ञापन दिया विधायक संजय शर्मा में रेल मंत्री को पत्र लिखकर रेलवे क्रॉसिंग खुला रखने के लिए अनुरोध का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें- जरूरतमंद को स्वेटर वितरण