दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने फिर घर-घर राशन योजना वाली फाइल उपराज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजी

देश की राजधानी दिल्ली में लागू की जाने वाली घर-घर राशन योजना पर एक बार फिर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच राजनीतिक संग्राम छिडऩा तय हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा योजना पर रोक लगाए जाने के बाद आज एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घर घर राशन योजना वाली फ़ाइल उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास मंजूरी के लिए भेजी है।

बता दें कि कुछ आपत्तियों के चलते केंद्र सरकार की ओर से 25 मार्च को यह योजना रोक दी गई थी। इसके बाद इसका नाम घर-घर राशन कर दिया गया था। केंद्र सरकार के सुझावों के बाद 24 मई 2021 को दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को योजना लागू करने के लिए फाइल भेजी, लेकिन एलजी ने इस फाइल को वापस कर दिया और कहा कि इस योजना को दिल्ली में लागू नहीं किया जा सकता।

पूर्व में कहा गया था कि इस योजना के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से अनुमति नहीं ली थी। दिल्ली सरकार ने इस निर्णय को राजनीति से प्रेरित बताया है।

यह भी पढ़ें-वैक्सीनेशन पर उठाए गए सवालों का कांग्रेस ने दिया जवाब, कहा-सोनिया गांधी ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए, मुद्दे ना बनाए मोदी सरकार