दिल्ली: कोविड-19 से लडऩे के बजाय आपस में भिड़े केजरीवाल ओर गंभीर, यह है वजह

arvind kejriwal
arvind kejriwal

कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे पूरे देश में सब एकजुट होकर लड़ रहे हैं वहीं दिल्ली की राजनीति में कोविड-19 को लेकर राजनीति देखने को मिल रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली से ही सांसद गौतम गंभीर के बीच तीखी नोक झोंक देखने को मिली।

कोविड-19 को लेकर केजरीवाल गौतम गंभीर के बीच नोक झोंक

मामला गौतम गंभीर के ट्वीट से हुआ जिसमें उन्होंने लिखा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि फंड की जरूरत है।

मैंने पहले अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये दिए थे, लेकिन इसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया। आम लोगों की दिक्कत न हो इसलिए 50 लाख रुपये और दे रहा हूं। कम से कम एक करोड़ रुपये से मास्क और पीपीई किट की जरूरतें पूरी होंगी।

जवाब में अरविंद केजरीवाल ने लिखा, गौतम जी, आपके प्रस्ताव के लिए धन्यवाद. समस्या पैसों की नहीं, बल्कि पीपीई किट की उपलब्धता की है। अगर आप हमें तुरंत कहीं से पीपीई किट दिलाने में हमारी मदद करते हैं तो हम आभारी होंगे। दिल्ली सरकार उन्हें खरीद लेगी। धन्यवाद। इस पर गौतम गंभीर ने केजरीवाल को जवाब दिया।

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, अरविंद जी, पहले आपके ही उपमुख्यमंत्री ने दावा किया था कि पैसों की कमी है। अब आप कह रहे हैं कि पैसों की नहीं किट्स की कमी है।

खैर, 1000 पीपीई किट्स मंगवा ली है। कृपया मुझे बताएं कि उन्हें कहां डिलिवर किया जा सकता है। यह बातों का नहीं, बातें करने समय खत्म हो चुका है, यह बस जुट जाने का समय है।

आपकी प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।बता दें कि सोमवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़े जारी किए गए जिनके अनुसार कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4281 पर पहुंच गई है, वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस की वजह से 111 लोगों की मौत हो चुकी है।