दिल्ली सरकार ने आम आदमी को सस्ते पेट्रोल-डीजल का तोहफा दिया, पेट्रोल पर 30 प्रतिशत वैट घटाया

दिल्ली सरकार ने महीने के पहले दिन आम आदमी को सस्ते पेट्रोल-डीजल का तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 प्रतिशत कर दिया है। इससे दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपए तक सस्ता हो जाएगा। नए दाम आज रात से लागू होंगे।

क्या होता है वैट?

पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में नहीं आते हैं, इसलिए इस पर केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकार की ओर से वैट आदि लगाए जाते हैं। ऐसे में जब आप राज्य सरकार अपने हक का वैट कम कर देती है तो फ्यूल के रेट में कमी आ जाती है और ऐसा ही दिल्ली में हुआ है।

महाराष्ट्र में सबसे महंगा पेट्रोल

इस समय सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में बिक रहा है। यहां पेट्रोल 113.17 रुपए लीटर है। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 112.11 रुपए लीटर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें-भारत आने वाले इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी, अब फ्लाइट बोर्ड करने से पहले अपनी 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री बतानी होगी