गणतंत्र दिवस पर बेस्ट मार्चिंग का अवार्ड दिल्ली पुलिस ने जीता

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर बेस्ट मार्चिंग का अवार्ड जीता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस परेड का बेस्ट मार्चिंग कंटीजेंट अवार्ड दिया। तीनों सेनाओं में जाट रेजिमेंटल सेंटर और सीएपीएफ और अन्य सहायक बलों में दिल्ली पुलिस ने बेस्ट मार्चिंग कंटीजेंट का अवार्ड जीता है।

इस मौके पर राजनाथ ने कहा कि मैं सभी को गणतंत्र दिवस पर शानदार प्रदर्शन करने और कोविड संकट के बावजूद साल भर तैयारी करने के लिए बधाई देता हूं। यदि कोई भारत की विविधता में एकता का गवाह था, तो उन्हें राजपथ पर मार्च देखने आना चाहिए।

राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस को जितनी तरह-तरह की जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ता है, पूरे भारत में उतनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन किसी अन्य शहर की पुलिस को नहीं करना पड़ता है। हमारे पड़ोस की विदेशी ताकतें अगर अपनी नापाक हरकतों से कुछ संदेश देना चाहती हैं तो वो दिल्ली को ही केंद्र बिन्दु बनाती हैं, हमारी दिल्ली पुलिस को इसके लिए लगातार सक्रिय रहना पड़ता है। इमरान के मंत्री ने कहा-आंसू गैस के गोले का टेस्ट करना था, इसलिए प्रदर्शनकारियों पर छोड़े गये

इमरान सरकार का विरोध कर रहे सरकारी कर्मचारियों पर पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री शेख राशिद अहमद ने बेतुका बयान दिया है। रावलपिंडी के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर आंसू गैस के गोले इसलिए छोड़े गए, क्योंकि काफी वक्त से इनका इस्तेमाल नहीं किया गया था और इसलिए इनका टेस्ट जरूरी था।

दरअसल, इमरान सरकार के खिलाफ पाकिस्तान में विरोध बढ़ता जा रहा है। पहले पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट की रैलियां निकाली गईं और अब सरकारी कर्मचारी भी सड़कों पर उतर आए हैं। 10 फरवरी को हुई एक रैली के दौरान कर्मचारियों पर टियर गैस छोड़ी गई थी।

शेख राशिद ने सफाई भी दी कि आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल काफी काम संख्या में किया गया था ताकि भीड़ को तितर-बितर किया जा सके। दरअसल, दिक्कत प्रदर्शन या टियर गैस के गोले छोड़े जाने की नहीं थी, बल्कि सैलरी में इजाफे की थी। ऐसे समय जब देश के आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं और मंहगाई दर काफी बढ़ती जा रही है, तो सैलरी बढ़ाने से सरकारी खजाने पर काफी बोझ पड़ेगा।

यह भी पढ़ें-गुजरात सीएम विजय रूपाणी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती