मल्टी स्टेट कॉपरेटिव सोसायटियों पर कार्रवाई की मांग

जयपुर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है और इस संबंध में केंद्र को पत्र भी लिखा है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार को राज्य में हजारों लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा डकार चुकी मल्टी स्टेट कॉपरेटिव सोसायटियों के खिलाफ केंद्र सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि गरीबों का पैसा जल्द मिल सके। उन्होंने कहा कि मल्टी स्टेट कॉपरेटिव सोसायटियों के लोगों के जीवनभर की कमाई हड़पने के मामले सामने आ रहे हैं।

यह सोसायटियां प्रदेश में 1419 करोड़ रुपए डकार गईं, इनके झांसे में आए कई लोग अब विक्षिप्त हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार इन सोसायटियों पर पुख्ता कार्रवाई के बजाय घडिय़ाली आंसू बहा रही है। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री ने भी इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, लेकिन केंद्र सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फर्जी गृह निर्माण सहकारी समितियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूर्व सरकार ने ध्यान नहीं दिया और सोसायटियों ने नियम ताक पर रख दिए। हम ऐसी सोसायटियों को पाबंद कर रहे हैं।


कानून का नहीं मिला फायदा : इन कॉपरेटिव सोसायटियों पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र सरकार ने एक साल पहले अनरेगुलेटेड डिपोजिट स्कीम एक्ट बनाया। जिसके तहत घोटाला करने वाली सोसायटियों की संपत्तियां सीज करनी थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। इन सोसायटियों पर कार्रवाई को अधिकार केंद्रीय रजिस्ट्रार को है, इसलिए प्रदेश सरकार इन सोसायटियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकती, इसलिए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इन सोसायटियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं।