युवक की हत्या की सीबीआई से जांच की मांग, विहिप व भाजपा नेे दिए ज्ञापन

अलवर। बड़ौदामेव क्षेत्र में भटपुरा गांव के युवक योगेश जाटव की हत्या की सीबीआई से जांच कराने और मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को भाजपा व विश्व हिंदू परिषद ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। विहिप कार्यकर्ता कम्पनी बाग स्थित शहीद स्मारक से जुलूस के रूप में बस स्टैण्ड, अशोका टॉकीज होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और योगेश की मारपीट कर हत्या के मामले में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मॉब लिचिंग का मामला दर्ज करने, सीबीआई से जांच, लापरवाह पुलिस कर्मियों को निलंबित करने, 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने, मृतक की मां को नौकरी व विमंदित बहन को 5 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता देने की मांग की। इस मौके पर बजरंग दल के प्रांत संयोजक प्रेमसिंह राजावत, प्रान्त सह प्रमुख धर्म प्रसार सुभाष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष दिलीप मोदी, जिला संयोजक संजय पंडित, छात्र अध्यक्ष सुदीप डीगवाल, जिला गौरक्षा प्रमुख रामदयाल सिंह, जिला विधि प्रमुख महेश मीणा आदि मौजूद रहे।

इधर, भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष संजय सिंह नरूका के नेतृत्व में इसी मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा कार्यकर्ता विवेकानंद सर्किल पर एकत्र हुए और वहां से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पीडि़त परिवार के सदस्य भी शामिल हुए। कलेक्टर ने एसडीएम को फोन पर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता जारी करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर देशराज वर्मा, लक्ष्मी जाटव, पवन जैन, रामावतार चौधरी, कृष्णा खंडेलवाल, पूर्व विधायक जयराम जाटव, रवि यादव, मनोज चौहान, सुनीता सैनी, सीताराम किराड़, तरुण जैन, गोरधन सिसोदिया, विजय कोली, मधु यादव, सुमन चौधरी, सीताराम चौधरी, सोनल शर्मा, नत्थू राम शास्त्री, शीला जांगिड़, राजेश्वरी सैनी व सुनील यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े-छात्राओं ने चार्ट और मॉडल बनाकर दिखाई प्रतिभा, स्कूल में आईसीटी लैब का उद्घाटन