टिम्मा, लखिया व चहल सहित शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

चर्चित 11G (हर्निया) प्रकरण को लेकर सिख संगत में आक्रोश, 6 दिसंबर को धरने की चेतावनी

श्रीगंगानगर, चूनावढ़ थाना क्षेत्र के गांव 11 जी (हर्निया) में पिछले साल आधी रात को गुरुद्वारा सत करतार साहिब में घुसकर गुरु ग्रंथ साहिब उठाकर ले जाने के मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र के सिख संगत में जबरदस्त आक्रोश है। आक्रोशित सिख संगत बुधवार को इस बारे में जिला पुलिस अधीक्षक से मिली और चेतावनी देते हुए आधी रात को गुरु ग्रन्थ साहिब को उठा ले जा कर अपहरण करने की साज़िश रचने वाले मुख्य आरोपी तेजेन्द्रपाल टिम्मा, अजीत सिंह लखिया व बलजिंदर सिंह चहल सहित अन्य सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी नही होने पर सिख संगत ने 6 दिसंबर को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरने की चेतावनी भी दी । एसपी को दिए गए ज्ञापन में सिख संगत ने बताया कि करीब 1 साल पहले 2 दिसंबर वर्ष 2020 को रात्रि करीब 1:00 बजे 11 जी हर्निया के गुरुद्वारा सत करतार साहिब में करीब 40-50 लोग जबरन घुस आए ।

उक्त लोगों ने वहां तैनात गार्ड की कनपटी पर पिस्तौल तान दिया ।पिस्तौल की नोक पर उक्त सभी आरोपी गुरुद्वारा साहिब से गुरु ग्रंथ साहिब चोरी कर ले गए ।इस मामले में पुलिस ने उसी समय 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा शेष 12 आरोपियों की गिरफ्तारी बाद में की गई ।

लेकिन आधी रात को अन्य धर्मों के असामाजिक तत्वों को साथ लेकर गुरु ग्रन्थ साहिब उठा कर ले जाने व अपहरण करने की ये साजिश रचने के मुख्य आरोपी तेजेंद्र पाल सिंह टिम्मा, अजीत सिंह लखिया, बलजिंदर सिंह चहल और अमनदीप सिंह सहित 2-3 अन्य लोगों की गिरफ्तारी अभी भी लंबित है। पुलिस ने उस समय शेष आरोपियों की गिरफ्तारी बाद में करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की। इसी के खिलाफ क्षेत्र की सिख संगत में जबरदस्त आक्रोश है।

ज्ञापन देने पहुंची सिख संगत ने एसपी को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 6 दिसंबर तक उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो 6 दिसंबर को क्षेत्र के समूह सिख संगत जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना देगी। इसके साथ ही जयपुर डीजी के समक्ष धरना दिया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में बाबा गुरसाब सिंह हैप्पी, गुरुद्वारा सत करतार साहिब प्रबंधन कमेटी के प्रधान मनजीत सिंह खालसा, कोषाध्यक्ष, जगसीर सिंह, लखविंदर सिंह बराड़, हरगोविंद सिंह, पूर्व सरपंच नाहर सिंह, अनिल गोदारा, श्रीकरणपुर सिंह सभा के प्रधान जसकरण सिंह बराड़, बुड्ढा जोड़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलकरण सिंह , सीपी बराड़ ,आशीष लीला ,धर्मेंद्र सिंह, बेअंत सिंह, मंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की सिख संगत शामिल थी।

यह भी पढ़ें-हर वर्ग के गरीबों के मसीहा सर छोटूराम-मेहना