तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में पद बढ़ाने की मांग

डूंगरपुर, चीखली व साबला में अभ्यर्थियों ने मुख्यमंंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा, क्षेत्र के हिसाब से मांगे पद

डूंगरपुर। कोरोना महामारी के कारण यह भर्ती 2 वर्ष लंबित हो गई। इसके कारण रीट अभ्यर्थियों की संख्या में भी काफी वृद्धि हो गई। इन 2 वर्षों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भी लगभग 30 से 35 हज़ार पद सेवानिवृत्ति एवं पदोन्नति के कारण रिक्त हो गए हैं। शाला दर्पण के अनुसार वर्तमान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लगभग 55 हजार पद अतिरिक्त खाली हैं।

रीट अभ्यर्थियों की संख्या 26 लाख है जो कि आज तक की सभी भर्ती परीक्षाओं में सर्वोच्च संख्या है। 3 साल के लंबे अंतराल बाद इस भर्ती परीक्षा होने के कारण यह बहुत अभ्यर्थियों की अंतिम परीक्षा भी है क्योंकि इस परीक्षा के बाद बहुत सारे अभ्यर्थी ओवर एज हो जाएंगे। पिछली सरकार ने भी बेरोजगारों की मांग पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 में पदों की संख्या 28 हज़ार से बढ़ाकर 54 हज़ार की थी। इस दौरान महेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, गौरव सिंह, सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

साबला. तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती रीट में पद बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को रीट अभ्यर्थियों ने साबला उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। महेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, गौरव सिंह, सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। चीखली। टीएसपी क्षेत्र में पदों की बढ़ोतरी कराने के बाबत में चीखली उपखण्ड अधिकारी श्रीकान्त व्यास को शिक्षा मंत्री के नाम दिया।

ज्ञापन में बताया रीट तीन साल में हुई और टीएसपी का विस्तार हुआ तो टीएसपी क्षेत्र में पदों की संख्या में भी बढ़ोतरी होनी चाहिए। इस मौके पर दीपक पाटीदार, देवेंद्र सिंह, राहुल पंचाल, प्रदीप पाटीदार, राजपाल सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह, महीपत सिंह , अमित मेहता, मनोज दर्जी, पवन पाटीदार, जिग्नेश कलाल, चंद्रेश पाटीदार आदि व रीट बेरोजगार संघर्ष समिति मौजूद रहे।

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भी लगभग 30 से 35 हज़ार पद सेवानिवृत्ति एवं पदोन्नति के कारण रिक्त हो गए हैं। शाला दर्पण के अनुसार वर्तमान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लगभग 55 हजार पद अतिरिक्त खाली हैं। रीट अभ्यर्थियों की संख्या 26 लाख है जो कि आज तक की सभी भर्ती परीक्षाओं में सर्वोच्च संख्या है। 3 साल के लंबे अंतराल बाद इस भर्ती परीक्षा होने के कारण यह बहुत अभ्यर्थियों की अंतिम परीक्षा भी है।

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती रीट में पद बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने साबला एसडीएम व तहसीलदार को सीएम, शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। पत्र में बताया कि 26 सितंबर 2021 को रीट भर्ती परीक्षा 31 हजार पदों पर आयोजित की गई थी। इस भर्ती की घोषणा दिसंबर 2019 में की गई थी। परीक्षा अगस्त 2020 में प्रस्तावित थी।

यह भी पढ़ें-बालकों में शैक्षिक उत्थान के साथ खेल भावना का विकास आवश्यक : चौधरी