पाकिस्तानी सुपर लीग को टालने की मांग, अख्तर बोले-इस वक्त किसी की जिंदगी बचाने से बढ़कर कुछ नहीं

आईपीएल 2021 के पोस्टपोन होने के बाद 2 जून से होने वाले पाकिस्तानी सुपर लीग को भी टालने की मांग उठने लगी है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से इस स्थगित करने की मांग की है।

वहीं, फ्रेंचाइजी मालिकों ने पीएसएल को पाकिस्तान की बजाय यूएई में कराने की मांग की है। अख्तर ने कहा बीसीसीआई के आईपीएल टालने के फैसला का वे समर्थन करते हैं। इस वक्त किसी की जिंदगी बचाने से बढ़कर कुछ नहीं है।

अख्तर ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर कहा कि मुझे पता था कि आईपीएल में ऐसा ही कुछ होने वाला है। मैंने 2 हफ्ते पहले ही इसे रद्द करने की मांग की थी। भारत में फिलहाल आपदा आई हुई है। हर रोज 4 लाख से ऊपर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। कई लोगों की जान जा रही है। ऐसे में आईपीएल नहीं हो सकता। कोई खेल तमाशा नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें-अब पाकिस्तान क्रिकेट लीग के बाकी के मैच फ्रेंचाइजी यूएई में कराने की मांग कर रही