शिक्षा मंत्री की बर्खास्तगी व परीक्षा दोबारा करवाने की मांग की

राजसमन्द। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सोमवार सुबह रीट एवं एसआई भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच एवं शिक्षा मंत्री डोटासरा की बर्खास्तगी को लेकर जिलाध्यक्ष मोहन कुमावत के नेतृत्व में एसडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला को ज्ञापन सौंपा। प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि प्रदेशव्यापी ज्ञापन अभियान के तहत सोमवार को सभी उपखंड मुख्यालयों पर रीट एवं एसआई भर्ती में व्याप्त अनियमितताओं एव धांधली को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

गत दिनों राजस्थान में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा एसआई एवं रीट भर्ती में पूरे प्रदेश में गड़बड़ी की शिकायतें आई है, पेपर समय से पूर्व ही खुल गए, कई स्थानों पर पेपर की सील खुली मिली, पेपर लाने वाला टर्बो का संदिग्ध हालत में पलटना एवं भर्ती में अनियमितता के कारण अनेक अधिकारियों का निलंबन होना ओर पेपर आउट प्रकरण में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की लिप्तता से पूरे सिस्टम पर सवाल उठना स्वाभाविक हैं।

इन भर्ती परीक्षाओं के प्रकरण की सीबीआई की जांच हो और जिम्मेदारी के चलते शिक्षा मंत्री की संदिग्ध भूमिका की जांच हो एवं शिक्षा मंत्री को पद से बर्खास्त करने की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि मांगीलाल कुमावत, जिला उपाध्यक्ष महेश आचार्य, जिला मंत्री महेंद्रसिंह चौहान, भाजपा नगर अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, राजकुमार अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, हिम्मत मेहता, डॉ. हितेश पालीवाल, नर्बदा शंकर पालीवाल, मुरारी आशिया, चेतन कुमावत, सुरेश माली, आशीष पालीवाल, मुरलीधर भोई, भैरूलाल गाडरी, राजनी कांत साहू, किशन धनगर, गिरीश पालीवाल, अनिल खटीक, किशन कुमावत, आकाश सहलोत, अभिषेक खींची, प्रमोद सेन, पंकज बापना सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

नाथद्वारा. भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा का इस्तीफा लेने या पद से बर्खास्त करने की मांग की। युवा मोर्चा के कपिल उपाध्याय ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने रीट सहित अन्य परीक्षा की भी विसंगतियों को दूर करने का वादा किया था। चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ने लाखों छात्रों से वादा खिलाफी की। प्रदेश के करीब 26 लाख अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। मोर्चा के नरेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा की प्रथम पारी का समय सुबह 10 बजे था, लेकिन सुबह 8 बजे ही पेपर और आंसर-की उपलब्ध हो गई थी।

कई केंद्रों पर प्रेक्षक के देरी से आने से वहां पेपर भी देरी से दिया। इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से नकल कराने के कई मामले सामने आए। सरकार ने केवल कुछ कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर यह माना कि रीट परीक्षा में गड़बड़ी हुई, लेकिन आंशिक कार्रवाई की गई।

यह मामला प्रदेश के 26 लाख अभ्यर्थियों से जुड़ा है। पेपर लीक और नकल करवाने के गंभीर आरोप सरकारी कर्मियों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगे हैं। मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है। ज्ञापन में परीक्षा में अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा से इस्तीफा लेने और नहीं देने के हालात में उन्हें बर्खास्त करने, परीक्षा को निरस्त कर विसगंतियों को दूर कर परीक्षा वापस करवाने की मांग की गई। इस दौरान राहुल प्रजापत, दिग्विजय सिंह, प्रवीण जोशी, गिरीश पुरोहित, नीरज मीणा, सत्य विजय सिंह, नरेन्द्र सिंह, कपिल उपाध्याय सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

केलवाडा़। कुंभलगढ़ भाजपा युवा मोर्चा ने रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में अनियमितता व पेपर लीक होने के मुद्दे को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का इस्तीफा लिए जाने की मांग या इस्तीफा नहीं दिए जाने की स्थिति में शिक्षा मंत्री को पद से बर्खास्त किए जाने के संदर्भ में मुख्यमंत्री के नाम पर दिया ज्ञापन। इस दौरान युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अल्पेश कुमार असावा, लक्ष्मण सिंह खरवड़ महामंत्री युवा मोर्चा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सिंह, हीरालाल गुर्जर, शांति लाल प्रजापत काकरवा, सरपंच विनोद खटीक, कांतिलाल आमेटा गोविंद सिंह चौहान सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़े-कांग्रेस ने नहीं खोले पत्ते, 8 को सीएम की मौजूदगी में पर्चा दाखिल कराना तय, जनता सेना से भींडर मैदान में, भाजपा कश्मकश में