राजस्थान में डेंगू का कहर : एक दिन में 593 रिकॉर्ड डेंगू के केस मिले, 2 की मौत

राजस्थान में डेंगू खतरनाक मोड पर आ गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को देखे तो पूरे राज्य में 593 रिकॉर्ड डेंगू के केस मिले हैं। जो एक दिन में मिले केसों में इस साल में सर्वाधिक है।

इस बीच 2 मरीजों की मौत भी हुई है। सबसे ज्यादा जयपुर में 102 मरीज मिले है, यह स्थिति तब है जब जयपुर नगर निगम ग्रेटर और जयपुर नगर निगम हैरिटेज की स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी 250 वार्डों में 2 बार फोगिंग करने का दावा कर रही है।

जयपुर के अलावा धौलपुर, कोटा, प्रतापगढ़, जोधपुर, बीकानेर, झालावाड़ समेत कई अन्य जगहों पर भी हालात बेकाबू है। जहां बड़ी संख्या में डेंगू, मलेरिया के मरीज मिल रहे है।

स्रूस् हॉस्पिटल के डॉक्टरों की माने तो उनके पास ज्यादातर सीरियस केस आ रहे हैं। क्योंकि बुखार होने के बाद व्यक्ति पहले अपने स्तर पर दवाइयां लेकर ठीक होने का प्रयास करते हैं, जबकि डेंगू के केस में हालात 4-5 दिन बाद तेजी से बिगड़ती है।

उससे पहले व्यक्ति को सामान्य बुखार के अलावा कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं। ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति के बुखार है तो उसे एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करना चाहिए, ताकि आगे की सीरियस स्थिति से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें-ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने राजस्थान डिस्कॉम्स के प्रथम गैस इन्सूलेटेड 33/11 केवी सब-स्टेशन का लोकापर्ण किया