एंटीलिया मामला : देशमुख 7 अन्य लोगों के साथ एक प्राइवेट जेट में 15 तारीख को नागपुर से मुंबई गए थे

एंटीलिया मामले के बीच भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को बचाने का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का प्लान फिर एक बार फेल होता नजर आ रहा है। 100 करोड़ की वसूली के आरोप पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने सोमवार को देशमुख का बचाव करते हुए कहा था कि देशमुख कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 6 से 27 फरवरी तक नागपुर में ही थे।

लेकिन, पवार के दावे पर सवालिया निशान लगाने वाला एक डॉक्यूमेंट वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि देशमुख 7 अन्य लोगों के साथ एक प्राइवेट जेट में 15 तारीख को नागपुर से मुंबई गए थे। भाजपा का कहना है कि अगर यह डॉक्यूमेंट सही है तो परमबीर सिंह का दावा भी सही है।

यह डॉक्यूमेंट नागपुर की सिल्वर जुबली ट्रैवलर लिमिटेड नाम की कंपनी का है। इसमें ऑपरेटर का नाम वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड लिखा है। उड़ान की तारीख 15 फरवरी 2021 है। पर्चे में विमान को उड़ाने वाले कैप्टन का नाम उत्पल कुंडू और राहुल ओबेरॉय है। पैसेंजर की लिस्ट में सबसे ऊपर अनिल देशमुख का नाम लिखा है उनके अलावा 7 अन्य लोगों के नाम भी हैं।

यह भी पढ़ें- असम चुनाव : नड्डा ने भाजपा पार्टी का संकल्प पत्र घोषित किया, 2 लाख नौकरियों का वादा