बालकों में शैक्षिक उत्थान के साथ खेल भावना का विकास आवश्यक : चौधरी

राजसमन्द। कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत ओडा अरड़किया में 14 वर्षीय छात्रों का जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी ने 30वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक क्रिकेट प्रतियोगिता का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अरड़किया (ओड़ा) में शुरूआत किया। खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में जिला प्रमुख ने कहा कि खेल को शिक्षा के साथ जोड़ते हुए बालकों में शैक्षिक उत्थान के साथ-साथ खेल भावना का विकास भी आवश्यक हैं। खेल से बालक का सर्वांगीण विकास होता हैं।

अत: खेल के महत्व को समझते हुए खेलों को प्रोत्साहन देना चाहिए। शैक्षिक व्यवस्था में खेलों के महत्व को प्रतिपादित किया एवं उपस्थित टीमों को खेल भावना से खेलने सीख के साथ शुभकामनाएं दी।

इस मौके प्रधानाचार्य डिंपल उपाध्याय, सरपंच विष्णु प्रसाद यादव, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सिंघवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बोथमल जाट, मंडल अध्यक्ष उदयलाल अहीर, जिला कार्यसमिति सदस्य जीवनलाल सोनी, लीला तेली, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहम्मद असलम, मंडल अध्यक्ष चतरसिंह सहित विद्यालय स्टाफ, खिलाड़ी व ग्रामीण मौजूद थे। मौसम के कारण कोई भी मैच नहीं हुआ।

खुशी और आंचल बनी बैडमिंटन में चैम्पियन

नाथद्वारा। दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी स्कूल ने अंडर 14 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के बैडमिंटन के छात्रा वर्ग में जिला चैम्पियन पर कब्जा जमाया। निदेशक शिवहरि शर्मा ने बताया कि छात्रा वर्ग में सीबीए की खुशी माहेशवरी व आंचल सुराणा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में एलपीएस राजसमंद को 21-8 व 21-14 से हराकर जिला चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। साथ ही व्यक्तिगत स्पर्धा में खुशी माहेवरी, आंचल सुराणा सहित अन्य का राज्य स्तर पर चयन हुआ।

यह भी पढ़ें-महिलाएं घूंघट से निकलकर विकास में भागीदारी निभाएं : आंजना