बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र का होगा विकास: दीपचन्द खैरिया

अलवर

किशनगढ़बास विधायक दीपचन्द खैरिया को राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर का सदस्य मनोनीत किए जाने एवं खैरथल कस्बे में सैटेलाईट अस्पताल की घोषणा के बाद जयपुर से किशनगढ़ बास पहुंचे विधायक दीपचंद खैरिया का फूल माला पहनाकर व मिठाई बांटकर भव्य स्वागत किया ।

इस अवसर पर भीम सेना जिला अध्यक्ष कमल सिंह मोटू का सरपंच शंकर भगतजी, शुभराम, राम भगतजी, नरेश भगतजी, धीरुभाई मजदूर यूनियन जिला शेरसिंह, हेमंत सचदेवा, बंटी खेरिया, किशन चंद, संजय ठेकेदार, प्रकाश, नितिन, कनीराम पूर्व सरपंच सहित किशनगढ़ बास कस्बे के गणमान्य लोग व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- ओसाव में पकड़ा गया अवैध शराब का कारखाना, आरोपी गिरफ्तार, मालिक फरार

इससे पूर्व खैरथल कस्बे सम्मान समारोह में बोलते हुए विधायक दीपचन्द खैरिया ने कहा की क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे विधायक बनाया है,मैं क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं के संयोग से क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराने के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा और आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।

खैरिया आज खैरथल कस्बे में सेटेलाईट अस्पताल की मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के आदेश की प्रति लेकर लौटने पर उनके सम्मान में हनुमान चौक पर आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे । उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि उन्होंने बिना किसी भेदभाव से जनहित के मुद्दों पर अपना ध्यान दिया है ।

दीपचंद खैरिया का फूल माला पहनाकर व मिठाई बांटकर भव्य स्वागत किया

उनकी निगाह में यहाँ की समस्याएं याद है । वरियता के हिसाब से सभी कार्य पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य खैरथल में कालेज खुलवाना है। जिसके लिए मुख्यमंत्री से बात हो गई है ।

इससे पूर्व विधायक का कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण कर साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया ।व लड्डू बांट कर खुशी का इजहार किया ।

इस अवसर पर डॉ राजेश लालवानी ,गिरीश डाटा ,श्यामलाल शर्मा ,आजाद चौधरी ,विक्रम चौधरी ,रतनलाल गोड़ ,उमेश यादव ,राजेन्द्र सिंघल ,मोहनलाल शर्मा ,दिलीप झालानी ,जयप्रकाश हेड़ाऊ ,नारायण छंगाणी ,राकेश शर्मा राणु ,फतेह मोहम्मद ,रामचन्द्र कामरेड ,दौलत नागर ,टिंकू सरदार ,देशराज जांगिड़ ,प्रकाश दादानी ,अनिल मान्धु ,रोहिताश चौधरी ,दौलतराम मिस्त्री ,परवेज आलम ,हाजी यूनुस खान ,कर्ण ठेकेदार ,सतीश लोढा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।