श्री बालाजी महाराज के दर्शन को लगी भक्तों की कतारें, जयकारों से गूंजा आस्था धाम

करौली। भारतवर्ष के प्रसिद्ध आस्था धाम नगरी घाटा मेहंदीपुर बालाजी में श्राद्ध पक्ष समाप्त होने के बाद ही नवरात्रों में श्री बालाजी महाराज के दर्शनों को श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है श्री बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए शनिवार को तीसरे नवरात्रा पर भक्तों की लंबी कतारें देखी गई।

धर्मशाला और विश्राम ग्रहों के आगे वाहनों के खड़े रहने से आस्था धाम की सड़कें पार्किंग नजर आ रही थी। श्री बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए आस्था धाम के नांदरी रोड पर श्रद्धालु भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। भक्त गणों के द्वारा सरकारी गाइडलाइन के अनुसार लंबी कतारें लगाकर स्वयंभू श्री बालाजी महाराज की प्रतिमा सहित प्रेतराज सरकार, भैरव बाबा एवं समाधि स्थल पर स्वर्गीय महंत गणेश पुरी जी महाराज की प्रतिमा के दर्शन किए। श्रद्धालु भक्तों ने श्री बालाजी मंदिर के आगे खड़े होकर राम नाम संकीर्तन किया।

भक्तों द्वारा लगाए गए जयकारों से मेहंदीपुर बालाजी आस्था धाम गुंजायमान हो रहा था। श्रद्धालु भक्तों के द्वारा आस्था धाम के बाजार से पूजा सामग्री, फोटो तस्वीर, चूड़ी कंगन सहित अन्य सामान की खरीददारी की तथा बच्चों को वस्त्र एवं खिलौने खरीदे। श्रद्धालु भक्तों के श्री बालाजी महाराज के दर्शन करने आने से आस्था धाम के बाजारों में दिन भर चहल-पहल देखी गई।

श्री बालाजी मंदिर मार्ग के रास्ते में टेंपो चालकों के द्वारा बाजारों में टेंपू खड़ा कर देने से, फोटो तस्वीरें, फल फ्रूट, चाट पकौड़ी की ढकेल खड़ी होने से एवं दुकानदारों के द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण करने एवं श्रद्धालुओं के द्वारा वाहनों को रोड पर खड़ा करने से संकुचित मार्ग के कारण दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे मंदिर में श्री बालाजी महाराज के दर्शनों को जाने वाले पैदल राहगीर एवं श्रद्धालु भी परेशान रहते हैं।

झारेडा के स्वर्ण धाम आश्रम पर अष्टभुजा मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा

करौली. गांव झारेड़ा के स्वर्ग धाम आश्रम पर शारदीय नवरात्रि में अष्टभुजा मां भगवती की विधिवत आचार्य द्वारा पूजा अर्चना का प्राण प्रतिष्ठा की गई। भक्त हरकेश मीना ने बताया कि झारेड़ा के स्वर्ण धाम आश्रम पर अष्टभुजा मां दुर्गा भगवती की प्रतिमा को आचार्य गोपाल शास्त्री, संजय तिवारी,विष्णु कुमार ने विधिवत रूप से पंचामृत जलाभिषेक कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई।इस अवसर पर संगीतमयी रामकथा व सप्तशती पाठ का आयोजन किया।इस अवसर महिलाओ.ने कलशयात्रा निकाली। संगीतमयी रामकथा सुनने के लिए महिला पुरुषों का हजूर उमड़ रहा है।

युवा ब्राह्मण समाज की बैठक आज

हिंडौन सिटी। युवा ब्राह्मण समाज की एक बैठक रविवार को शाम 4 बजे बनकी रोड़ स्थित छात्रावास में होगी। युवा अध्यक्ष शुभम तिवारी ने बताया कि बैठक में कार्यकारिणी विस्तार, सामाजिक विषयों पर चर्चा सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।

यह भी पढ़े-सेवा कार्यों से ही वैश्य समाज की पहचान, इसलिए जरूरतमंदों की मदद करें : गर्ग